
बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का मेदांता गुरुग्राम में निधन, बाराबंकी पुलिस ने 25 हजार के पशु तस्कर को मुठभेड़ के बाद दबोचा
लखनऊ. पत्रिका उत्तर प्रदेश का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। खुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें।
- आज से खुले यूपी के माध्यमिक और परिषदीय स्कूल, अभी पढ़ाई ऑनलाइन ही रहेगी जारी, बच्चों को स्कूल आने की मनाही
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद अब संक्रमण के लगातार घट रहे मामलों के बीच यूपी में शैक्षणिक कार्यों से भी आंशिक रूप से प्रतिबंध हटाये जाने की शुरुआत हो चुकी है। योगी आदित्यनाथ सरकार के आदेश के बाद राज्य में सभी माध्यमिक और परिषदीय को आज से खोला जा रहा है। हालांकि फिलहाल बच्चों को अभी स्कूल आने की इजाजत नहीं होगी। लेकिन, विद्यालय प्रबंधन अपने अध्यापकों और कर्मचारियों को शैक्षिक और गैर-शैक्षिक कामों के लिए जरूरत के अनुसार बुला सकते हैं। छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई ई-पाठशाला के माध्यम से जारी रहेगी। सरकार ने स्कूलों में सख्ती से कोरोना नियमों का पालन करने का आदेश भी दिया है।
- बाराबंकी पुलिस ने 25 हजार के ईनामी पशु तस्कर को मुठभेड़ के बाद दबोचा, बदमाश को पैर में लगी गोली, एक पुलिसकर्मी भी घायल
यूपी के बेखौफ बदमाशों पर पुलिस लगातार लगाम कसने के अभियान में जुटी हुई है। इसी कड़ी में बुधवार देर रात को एक बार फिर बाराबंकी पुलिस ने मुठभेड़ में पशु तस्कर और 25 हजार के इनामी बदमाश जियाउल्ला को मुठभेड़ के बाद दबोचा। इस दौरान गोली लगने से बदमाश के अलावा बाराबंकी पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है। दोनों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पकड़े गये बदमाश के खिलाफ करीब एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। अब पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है और इस गिरोह के अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है।
- धर्मांतरण मामला: 50 से ज्यादा और लोग थे उमर के निशाने पर, पहले ही हो गया गिरोह का पर्दाफाश
देशभर में धर्मांतरण कराने वाले मोहम्मद उमर गौतम और उसकी संस्था के कट्टरपंथी सदस्यों की कानपुर पर पैनी नजर रही। ज्योति बधिर स्कूल के छात्रों के अलावा शहर के 50 से अधिक गरीब और मजबूर लोगों को धर्मांतरण के लिए उकसाया गया था। एटीएस आरोपियों को पकड़कर खुलासा न करती तो आरोपी इनका भी धर्म परिवर्तन कराने में सफल हो जाते। जांच एजेंसियां इन सभी लोगों से पूछताछ कर आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही हैं। इन लोगों को गवाह बनाने का भी प्रयास चल रहा है।
- एलयू के एफिलिएटेड कॉलेज से जुड़ी खबर, यूनिवर्सिटी के एडमिशन में कॉमन एंट्रेंस के तहत 20 जुलाई तक शामिल हो सकेंगे कालेज
लखनऊ विश्वविद्यालय ने एफिलिएटेड कालेजों को सेंट्रल एडमिशन एंट्रेंस में जोड़ने के लिए एक बार फिर 20 जुलाई तक मौका दिया है। एलयू से सम्बद्ध लखनऊ में 174 कालेज पहले से इस प्रक्रिया में शामिल हैं। अब नए सत्र से कानपुर विश्वविद्यालय से हटकर हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर व रायबरेली जिले में संचालित 350 कालेज भी एलयू से एफिलिएट हो गए हैं। एडमिशन से लेकर एग्जाम तक कराए जाने में इन कालेजों में लखनऊ विश्वविद्यालय के नियम ही लागू होंगे।
- बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का मेदांता गुरुग्राम में निधन, लंबे समय से थे बीमार
बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का बुधवार देर रात गुरुग्राम मेदांता में निधन हो गया। देवरिया से भाजपा सांसद रमापतिराम त्रिपाठी के बेटे एवं संतकबीरनगर के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। शरद त्रिपाठी के निधन पर उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया। स्वतंत्र देव सिंह ने लिखा, "संतकबीरनगर से पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता शरद त्रिपाठी जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिजनों को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करे। ॐ शान्ति…"
Published on:
01 Jul 2021 07:21 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
