13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में अब 500 से ज्यादा कोरोना मरीज होते ही खत्म होगी कर्फ्यू से छूट; लेकिन ये लापरवाही पड़ेगी भारी

यूपी की अब तक की बड़ी खबरें।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Jun 20, 2021

अब 500 से ज्यादा कोरोना मरीज होते ही खत्म होगी कर्फ्यू से छूट; लेकिन ये लापरवाही पड़ेगी भारी

अब 500 से ज्यादा कोरोना मरीज होते ही खत्म होगी कर्फ्यू से छूट; लेकिन ये लापरवाही पड़ेगी भारी

लखनऊ. पत्रिका उत्तर प्रदेश का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। खुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें।

UP Unlock: यूपी में कल से कोरोना पाबंदियों में और रियायत, पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे दफ्तर, नई गाइडलाइन जारी

यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) ने सूबे के सभी 75 जिलों में नाइट कोरोना कर्फ्यू (Night Corona Curfew) में कल से दो घंटे की और छूट देने का फैसला किया है। इसके साथ ही अब यूपी में सप्ताह में पांच दिन दुकान और बाजारों के साथ मॉल व रेस्‍टोरेंट भी खुल सकेंगे। यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने शनिवार को कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन जारी की है।

Corona curfew in UP: अब 500 से ज्यादा कोरोना मरीज होते ही खत्म होगी कर्फ्यू से छूट, लापरवाही पड़ेगी भारी

प्रदेश में कोरोना रोगी कम होने पर हटाई गईं पाबंदियों के कारण लोग फिर से लापरवाही न बरतें, इसे लेकर राज्य सरकार सख्त हो गई है। इसी के तहत तय किया गया है कि अब यदि किसी भी जिले में 500 से ज्यादा कोरोना मरीज हुए तो वहां फिर से आंशिक कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। अभी तक 600 से ज्यादा केस होने पर आंशिक कफ्र्यू लगाए जाने की व्यवस्था थी। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ढिलाई बिल्कुल भी न बरती जाए। अभी कोरोना कम हुआ है, समाप्त नहीं हुआ है। फिलहाल सोमवार से आंशिक कर्फ्यू में और ढील दी जा रही है।

यूपी में एक ही रंग की होंगी शहर के मुख्य मार्गों की इमारतें, सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

सन 1876 में जयपुर पहुंचे वेल्स के राजकुमार और महारानी विक्टोरिया के स्वागत में जयपुर के भवनों को गुलाबी रंग में क्या रंगा गया, आवभगत के उस तौर-तरीके ने परंपरा और व्यवस्था का रूप लेकर जयपुर को दुनिया में गुलाबी नगरी के रूप में प्रसिद्ध कर दिया। एकरूपता का ऐसा ही रंग अब उत्तर प्रदेश के शहरों में भी नजर आएगा। मुख्य मार्गों पर स्थित आवासीय और व्यावसायिक भवनों के बाहरी हिस्से को विकास प्राधिकरण द्वारा तय रंग में ही रंगना होगा। प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरी झंडी दे चुके हैं। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग जल्द ही आदेश जारी करने वाला है।

21 जून को डाक विभाग की खास पहल, हर डाक पर लगेगी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मुहर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर डाक विभाग ख़ास बनाने की तैयारियां कर चुका है। 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर डाक विभाग (Post Office) अनूठी पहल करने जा रहा है। देश में ऐसा पहली बार होगा जब विभाग हर डाक पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मुहर (Seal) लगाएगा, जिसमें हिंदी और अंग्रेज़ी में लिखावट होगी। और संबंधित डाक विभाग का नाम और शहर का पिनकोड भी मुहर में मौजूद रहेगा। मुहर बनकर तैयार है और 21 जून को जो भी डाक डिस्पैच होगी या डाकिया जिस भी डाक को लेकर बांटने के लिए निकलेंगे उन सब में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मुहर लगेगी। ये पहल इसलिए की जा रही है ताकि गांव- गांव तक योग को लेकर अलख जगाई जा सके। और इस नेक कार्य को करने के लिए डाक विभाग का बेहतर नेटवर्क है।

गैंगस्टर के गैंग चार्ट बनाने में पुलिस के 'हाइड एंड सीक' से हाईकोर्ट नाराज, योगी सरकार को दिया ये आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने अपराधियों के गैंग चार्ट (Gang Chart) बनाने को लेकर यूपी सरकार (UP Government) को अहम आदेश दिया है। कोर्ट ने गैंगस्टर (Gangster) के गैंग चार्ट में 'हाइड एंड सीक' की पुलिस (Police) की कारगुज़ारियों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है और कहा है कि पुलिस की यह मनमानी संगठित अपराध से कठोरता से निपटने के गिरोहबंद कानून के उद्देश्य को विफल करने वाला है। कोर्ट ने प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप कानून 1986 के तहत 31 दिसंबर 21 तक नियमावली तैयार करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी के IPS अफसरों का कम हुआ दबदबा, केंद्र जिस अधिकारी को चाहता है, उसे छोड़ नहीं रही योगी सरकार