20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे अयोध्या के विकास की समीक्षा, स्मार्ट सिटी मिशन में बजा यूपी का डंका

यूपी की अब तक की बड़ी खबरें।

2 min read
Google source verification
good morning patrika

यूपी टॉप न्यूज

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. पत्रिका उत्तर प्रदेश का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। खुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें।


उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिये नामांकन की प्रक्रिया आज (26 जून) से शुरू हो जाएगी। कोविड प्रोटोकाॅल के तहत नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक दाखिल किये जाएंगे। इस बार जिला पंचायत की 75 सीटों में से महिलाओं के लिये अनुसूचित जाति, ओबीसी और सामान्य मिलाकर कुल 25 सीटें आरक्षित हैं। इसके अलावा 27 अनारक्षित वर्ग की सीटों पर भी महिलाएं लड़ सकती हैं।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अयोध्या के ग्लोबल विकास के विजन डाॅक्यूमेंट समेत अब तक हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस वर्चुअल समीक्षा बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस बैठक में एक-एक योजना की प्रगति जानेंगे। इस बैठक में लगी निगम, विकास प्राधिकरण समेत विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।


केन्द्र सरकार की अतिमहत्वकांक्षी योजना स्मार्ट सिटी परियोजना में उत्तर प्रदेश ने बाजी मारी है। परियोजना को लागू करने के मामले में यूपी को पहला स्थान मिला है। इंडिया स्मार्ट सिटीज काॅन्सेप्ट में यूपी अव्वल आया है। दूसरा नंबर मध्य प्रदेश और तीसरे नंबर पर दक्षिण भारत का तमिलनाडु राज्य है। स्मार्ट सिटी शहर के मामले में एमपी के इंदौर और गुजरात के सूरत ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है।


धर्मांतरण प्रकरण को लेकर स्वामी यतींद्रानंद गिरी इसे अभिषाप बताते हुए इसपर अंकुश लगाने के लिये देश के मदरसों पर तालाबंदी की वकालत की है। उन्होंने कहा है कि अगर मदरसे चलें भी तो सरकारी तंत्र के नियमों के अधीन हों। उन्होंने कहा है कि नए संसद भवन के साथ ही सनातन हिंदू संस्कृति के अनुरूप देश केा नए संविधान की भी जरूरत है।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को वो सर्किट हाउस में शहर के गणमान्य लोगों से मलुाकात करेंगे। शनिवार को कानपुर देहात के पोखरा में मंदिर में दर्शन करेंगे और पुखराया में एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।


कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद उत्तर प्रदेश पर अब डेल्टा वेरिएंट का खतरा मंडराने लगा है। पड़ोसी राज्यों में इसके मरीजों के मिलने के बाद यूपी में अलर्ट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में आने वाले सभी यात्रियों में इस वायरस का पता लगाने के लिये उनकी जांच के न मूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश दिये हैं।