26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद आजम खां फिर आईसीयू में शिफ्ट किये गए, विवादों के बाद शिक्षामंत्री के भाई ने सिद्घार्थ युनिवर्सिटी से दिया इस्तीफा

यूपी की अब तक की बड़ी खबरें

2 min read
Google source verification
good morning patrika

गुड मॉर्निंग पत्रिका

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. पत्रिका उत्तर प्रदेश का सभी पाठकों को सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें, खुश रहें और आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें।

यूपी के शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी के भाई सिद्घार्थ युनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर पद से दिया इस्तीफा। गरीब कोटे से असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी हासिल करने को लेकर चौतरफा विवादों में घिरने के बाद भाई अरुण कुमार ने दिया इस्तीफा। अभी एक विवाद थमा भी नहीं था कि मंत्री जी दूसरे विवाद के घेरे में आ गए। उनपर महंगी जमीन को बेहद सस्ते रेट में खरीदने का आरोप लगा रहा है। सपा नेता ने बाकायदा रजिस्ट्री की फोटो शेयर कर दी है।


समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की तबीयत एक बार फिर बिगड़ने पर उन्हें दोबारा मेदांदा अस्पताल में आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। इस बार उन्हें ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। वह दो के बजाय पांच लीटर ऑक्सीजन पर रखा गया है। डाॅक्टरों का कहना है कि फेफड़े में फाइब्रोसिस और चेस्ट इंफेक्शन के बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है। हालांकि उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।


हिन्दू धर्म अपनाकर शादी करने वाली मेरठ की मुस्लिम लड़की ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में लगाई अपनी जान की सुरक्षा की गुहार। हाईकोर्ट ने मेरठ एसएसपी को लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित कराने का दिया आदेश।


उत्तर प्रदेश में यास तूफान के संभावित असर को देखते हुए वाराणसी के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोलकाता और भुवनेश्वर की उड़ानें निरस्त कर दी गई हैं। उधर तूफान यास के आज कैमूर से बिहार में प्रवेश करने की संभावना है। यह इलाका यूपी से भी काफी नजदीक पड़ता है।


यूपी में कोरोना रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है। अब यह बढ़कर 95.1 फीसदी तक पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 3,371 नए मरीज मिले, जबकि 10,540 लोग स्वस्थ हुए। अब तक यूपी में कुल 16.77 लाख लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 15.98 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। यूपी में पाॅजिटिविटी रेट भी अब एक फीसदी पर पहुंच गया है।