15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में कानून लागू होने के बाद हर मााह अवैध धर्मांतरण के 7 मामले, सबसे अधिक मामले मेरठ जोन में

यूपी की अब तक की बड़ी खबरें

2 min read
Google source verification
good morning patrika

यूपी टाॅॅप न्यूज

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. पत्रिका उत्तर प्रदेश का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। खुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते


उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण अध्यादेश के लागू होने के बाद हर महीने अवैध रूप से धर्मांतरण के करीब सात मामले सामने आ रहे हैं। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक जबरन धर्मांतरण के सबसे अधिक मामले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मिल रहे हैं। 27 नवंबर 2020 को ये कानून लागू होने के बाद अब तक दर्ज 50 मुकदमों में से 22 में पुलिस चार्जशीट लगा चुकी है और 25 में विवेचना चल रही है। सबसे अधिक 12 मामले मेरठ जोन से आए हैं।


इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज से मुकदमों की लिस्टिंग में ऑड ईवन फाॅर्मूला लागू होगा। हालांकि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इस व्यवस्था से नाराज है और इसका विरोध करने की बात कही है। नई व्यवस्था के अनुसार सिंगल बेंच के सामने रोज 100 नए दाखिल मुकदमे और अतिरिक्त वाद सूची के 30 केस से अधिक नहीं लगेंगे। इसी तरह डबल बेंच के सामने 60 नए और 20 अतिरिक्त सूची के मुकदमे लगेंगे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने कहा है कि एसोसिएशन इस फॉर्मूले का विरोध करेगा।

प्रयागराज के यमुनापार क्षेत्र के लूतर गैदनियां गांव में बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोप है कि मृतक पिता माजिद अली को बुरी तरह पीटा गया और उसका गला दबाया गया, किसी तरह बचकर वह घर पहुंचा, लेकिन बाहर ही उसकी मौत हो गई। उसके बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।


बरेली में पड़ोसी द्वारा झांसा देकर एक साल तक दुष्कर्म करने के मामले में बैठी पंचायत ने पीड़ित किशोरी के परिजनों को फरमान सुनाया है कि अभी गर्भपात करा दो बाद में शादी करा देंगे। कहा जा रहा है कि पंचायत आरोपियों की ओर से बुलाई गई थी। आरोप है कि शनिवार को पीड़ित किशोरी के परिजन थाने भी गए थे, लेकिन वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। हालांकि मामले की भनक लगते ही सीओ ने तत्काल इसका संज्ञान लिया और आरोपियों समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।


तीन जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिये वोटिंग को लेकर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव एक्टिव मोड में आ गए हैं। उन्होंने पार्टी की रणनीति तय करने के लिये दो जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों और पार्टी के जीते प्रत्याशियों के साथ बैठक कर रणनीति तय की। सपा का प्रयास है किसी तरह से वोटिंग में अपने सदस्यों को पार्टी के पक्ष में एकजुट रखा जाए। इसके अलावा निर्दलियों पर भी नजरें हैं। बता दें कि तीन जुलाई को यूपी के 57 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये वोट डाले जाएंगे।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिन के कानपुर दौरे के दौरान आज प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ पहुंचेंगे। इसके मद्देनजर रविवार रात 12.30 से सोमवार सुबह 10 बजे तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कैंट साइड से प्रवेश बंद किया गया है।