
25 करोड़ पौधे लगाकर यूपी में आज बनेगा नया रिकॉर्ड, अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पूर्व सपा MLA ने थामा बीजेपी का दामन
लखनऊ. पत्रिका उत्तर प्रदेश का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। खुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें।
- यूपी में आज बनेगा नया रिकॉर्ड, वन महोत्सव के तहत 25 करोड़ पौधे लगाने का दावा
वन महोत्सव के तहत आज योगी सरकार पौधरोपण का नया रिकॉर्ड बनाएगी। इस एक दिन में 25 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल झांसी में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे पौधरोपण करेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री और नोडल अधिकारी भी अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में पौधरोपण करने के साथ इसकी भी निगरानी करेंगे।
- प्रधानमंत्री ने ड्रोन से देखा लाइट हाउस का काम, लखनऊ में गरीबों के लिए बन रहा 1040 मल्टी स्टोरी आवास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ड्रोन के जरिए देशभर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उन्होंने लखनऊ अवध शिल्प ग्राम में गरीबों के लिए बनाए जा रहे फ्लैटों के कामकाज की समीक्षा की। यहां चार ब्लाकों में 1040 मल्टी स्टोरी आवास बनाए जा रहे हैं। ड्रोन को सभी ब्लाकों के पास ले जाकर स्थिति दिखाई गई। प्रगति पर प्रधानमंत्री ने संतोष व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने एक जनरी 2021 को लाइट हाउस प्रोजेक्ट को लांच किया था।आवासों के लिए 15 जुलाई तक सूडा या डूडा की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है।
- अयोध्या रामायण सर्किट से जुड़ेगे यूपी के प्रमुख तीर्थ स्थल,पीएम मोदी के सुझाव पर खाका तैयार
राज्य सरकार अयोध्या के रामायण सर्किट से प्रदेश के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों को जोड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव के बाद आवास विभाग ने इसका खाका तैयार करा लिया है। रामायण सर्किट में अयोध्या से 24 घंटे के अंदर आने-जाने वाले तीर्थ स्थलों को भी जोड़ा जाएगा, जिससे पर्यटक घूमकर दिनभर में अयोध्या वापस आ सके।
- आजम खान की यूरिन में रुकावट की समस्या हुई दूर, अब नहीं करना होगा ऑपरेशन
लखनऊ मेदान्ता में भर्ती पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा के कद्दावर नेता आजम खान के पेशाब में रूकावट की समस्या दवा से दूर करने का दावा चिकित्सकों ने किया है। पेशाब के लिए डाली गई नली (कैथेडर) को निकाल दिया गया है। शनिवार को जांच रिपोर्ट में यूरिन फैक्टर्स सामान्य होने पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन को टाल दिया है। इस बीच उन्हें पोस्ट कोविड समस्याओं ने घेर लिया है। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें कमजोरी, चलने में चक्कर आना, तनाव, नींद न आना, भूलने की परेशानी जैसी कई समस्याएं हैं। जिनका उपचार चल रहा है।
- अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पूर्व सपा MLA रामपाल यादव ने थामा बीजेपी का दामन
उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में BJP को मिली ऐतिहासिक सफलता और सपा की करारी शिकस्त के साथ बीजेपी लगातार एक के बाद एक सपा को कई बडे झटके देती नजर आ रही है। जिसके तहत सपा सरकार में रहकर तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सीतापुर जिले से सपा के पूर्व विधायक रामपाल यादव को भी बीजेपी में शामिल कर लिया। इस दौरान सीतापुर जिले से दो बार के सपा विधायक रहे रामपाल यादव को भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष और मंत्री ने भाजपा की सदस्याता दिलाई। और साथ ही मिठाई खिलाकर सीतापुर जिले के इस कद्दावर नेता का बीजेपी में स्वागत किया।
Published on:
04 Jul 2021 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
