6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में 80 लाख लोगों को आज बंटेगा फ्री राशन; श्री रामजन्मभूमि ट्रस्‍ट के खाते में रोज जमा हो रहे 15 लाख रुपये

यूपी की अब तक की बड़ी खबरें।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Aug 05, 2021

यूपी में 80 लाख लोगों को आज बंटेगा फ्री राशन; श्री रामजन्मभूमि ट्रस्‍ट के खाते में रोज जमा हो रहे 15 लाख रुपये

यूपी में 80 लाख लोगों को आज बंटेगा फ्री राशन; श्री रामजन्मभूमि ट्रस्‍ट के खाते में रोज जमा हो रहे 15 लाख रुपये

लखनऊ. पत्रिका उत्तर प्रदेश का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। खुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें।

- यूपी में अन्न महोत्सव के तहत 80 लाख लोगों को आज बंटेगा फ्री राशन, पीएम मोदी करेंगे लाभार्थियों से संवाद

आज उत्तर प्रदेश में करीब 80 लाख लोगों को फ्री राशन वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही अन्न महोत्सव के दिन प्रधानमंत्री मोदी सरकारी राशन की दुकानों पर मौजूद लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। अन्न महोत्सव के लिए गोरखपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, हमीरपुर, अयोध्या, शाहजहां पुर, कौशांबी, आगरा और बहराइच जिले के चयनित दुकानों पर मौजूद लाभार्थियों से संवाद पीएम का संवाद होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री का ये संवाद दोपहर 1 बजे होगा।

- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग घर बैठे कर सकेंगे मतदान

करोना संक्रमण को देखते हुए वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं व दिव्यांगों को घर बैठे मतदान की सुविधा दी जाएगी। बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता मत पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाल सकेंगे। पोल‍िंग पार्टी उनके घरों पर जाकर पोस्टल बैलेट एकत्र करेगी। प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या करीब 23 लाख है। दिव्यांग मतदाता भी करीब नौ लाख हैं। चुनाव आयोग ने जिलाधिकारियों को इन सभी का घर-घर जाकर सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं।

- श्री रामजन्मभूमि ट्रस्‍ट के खाते में रोज जमा हो रहे 15 लाख, अब तक 3300 करोड़ रुपये हो चुके जमा

अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर निधि समर्पण अभियान के अतिरिक्त बैंकों के खाते में रोज औसतन 15 लाख रुपये आ रहे हैं। यह पूरी रकम भक्तजन ई-बैंकि‍ंग के माध्यम से ही ट्रस्ट के खातों में भेज रहे हैं। भक्तों के समर्पण में कैशलेस बैंकि‍ंग की धूम है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर का निर्माण शुरू करने के पहले भारतीय स्टेट बैंक की अयोध्या शाखा में खाता खोला। इस खाते में देशभर से भक्तों ने धनराशि भेजनी शुरू की, यह सिलसिला आज भी जारी है। कालांतर में जब निधि समर्पण अभियान शुरू हुआ तो ट्रस्ट ने पीएनबी व बॉब में भी खाता खोला, यहां भी समर्पण राशि भेजने की सुविधा शुरू हो चुकी है। निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत कुल तीन हजार तीन सौ करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

- इटावा में बीच पटरी पर रिक्‍शा छोड़ कर भागा शख्‍स, हादसे का शिकार होने से बची राजधानी एक्‍सप्रेस

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर रामनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास नई दिल्ली से सियालदह जा रही राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। इटावा रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक पूरन लाल मीना ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शाम 7 बजकर 35 मिनट के आसपास राजधानी एक्सप्रेस रामनगर फाटक के पास एक रिक्शे से टकरा गई। हादसे के बाद राजधानी एक्सप्रेस को इटावा रेलवे स्टेशन पर रोक कर गहनता से पड़ताल करने के बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

- जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी का लखनऊ में फ्लैट कुर्क, 42 गुर्गों के 45 शस्त्र लाइसेंस रद्द

गाजीपुर जिले की पुलिस ने महानगर में पेपर मिल कॉलोनी स्थित मुख्तार की पत्नी अफशां के नाम दर्ज फ्लैट की कुर्की की। यह कार्यवाही गैंगेस्टर एक्ट में की गई है। गाजीपुर जिले की पुलिस ने कुर्की से पहले की नोटिस कुछ दिन पहले चस्पा की थी। गाजीपुर जिले में अफशां अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआइआर पंजीकृत है। इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। अफशां अंसारी के नाम पर लिए गए शस्त्र के क्रय विक्रय में अनियमितता पाई गई थी। वहीं मऊ में माफिया मुख्तार अंसारी के आईएस-191 गैंग के सहयोगी 42 व्यक्तियों के 45 शस्त्र लाइसेंस भी निलंबित कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Bijli Ka Bill: पहले से आधा हो जाएगा आपका बिजली का बिल, तुरंत कर लें यह जरूरी काम