12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन आज; अब यूपी में तेज हुईं मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं

यूपी की अब तक की बड़ी खबरें।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Jul 08, 2021

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन आज; अब यूपी में तेज हुईं मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन आज; अब यूपी में तेज हुईं मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं

लखनऊ. पत्रिका उत्तर प्रदेश का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। खुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें।

- यूपी : ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन आज, 825 क्षेत्र पंचायतों में होगा चुनाव

उत्तर प्रदेश की 825 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन बृहस्पतिवार को दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 9 जुलाई को होगी और मतदान 10 जुलाई को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन से लेकर मतदान व मतगणना तक मतदान केंद्रों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। शुक्रवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।

- अब यूपी में तेज हुईं मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं, जल्द बढ़ सकता है योगी कैबिनेट का दायरा

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब यूपी में भी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि ब्लाक प्रमुख चुनाव के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है। इसमें ओबीसी जातियों में से निषाद समाज को समायोजित किया जा सकता है। वहीं मनोनीत किए जाने वाले विधान परिषद सदस्यों में भी निषाद समाज को प्रतिनिधित्व दिए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

- धर्मांतरण केस: उमर गौतम और जहांगीर को झटका, मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगाने से HC का इनकार

यूपी एटीएस द्वारा धर्मांतरण के आरोपों में गिरफ्तार मोहम्मद उमर गौतम और जहांगीर कासिम की मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने खारिज कर दिया है। याचिका में उमर और जहांगीर ने अपने खिलाफ आरोपों की विवेचना संबंधी जानकारी पक्षकारों की तरफ से मीडिया को लीक न करने की गुजारिश की थी।

- यूपी : प्रदेश में डेल्टा प्लस के दो केस मिले, एक देवरिया का वृद्ध तो दूसरा गोरखपुर की डॉक्टर

उत्तर प्रदेश में दो मरीजों में डेल्टा प्लस वेरिएंट होने की पुष्टि हुई है। इसमें एक एक देवरिया का वृद्ध है तो दूसरा गोरखपुर की डॉक्टर। हालांकि वृद्ध की मौत हो चुकी है, जबकि रेजीडेंट डॉक्टर होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो गई हैं। इन दोनों के संपर्क में रहने वाले परिजनों व अन्य लोगों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव रही है। दोनों की ट्रेवेल हिस्ट्री भी नहीं है। ऐसे में यह नया वैरिएंट कैसे आया, यह स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती है।

- गोंडा- DM से दुखी होकर ACMO ने दिया इस्तीफा, अभद्र भाषा का आरोप, 16 सीएचसी अधीक्षकों ने भी देर रात सौंपा त्याग पत्र

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के डीएम के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) ने इस्तीफा दे दिया। एसीएमओ ने बुधवार को अपना इस्तीफा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को सौंप दिया। इस्तीफे में उन्होंने डीएम पर असंसदीय भाषा का प्रयोग करने और डॉक्टरों का अपमान करने का आरोप लगाया है। एसीएमओ के इस्तीफे के बाद सीएचसी अधीक्षकों ने भी डीएम के खिलाफ मार्चा खोल दिया है। देर रात जिले के 16 सीएचसी अधीक्षकों ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है।

यह भी पढ़ें: IIT Kanpur: धान की फसल 50 सालों से घटा रही भूजल स्तर, आईआईटी की रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा