
अब बारिश व तूफान से प्रभावित किसानों को 48 घंटो के होगी नुकसान की भरपाई
लखनऊ. भारी बारिश व तूफान से किसानों को होने वाले नुकसान से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ने 48 घंटों के भीतर भरपाई करने का निर्देश दिया है। वहीं लखनऊ की ही तरह सुलतानपुर में भी पुलिस कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।
बारिश व तूफान से प्रभावित किसानों को 48 घंटों में नुकसान की भरपाई
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सहारनपुर व मुजफ्परपुर में बारिश और तूफान से हुए नुकसान में किसानों को 48 घंटों के भीतर भरपाई की जाएगी। यह भुगतान प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत होगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को जो नुकसान हुआ है, उसकी आकलन कर तत्काल प्रभावित लोगों को राहत राशि पहुंचाई जाए।
सुलतानपुर में काली पट्टी बांध कर पुलिस कर्मियों ने किया विरोध
सुलतानपुर. सुलतानपुर जिले में पुलिस कर्मियों ने बांहों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस लाइन स्थित सरकारी में में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों ने इसे लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड से जोड़कर नहीं देखने की बात कही है। लेकिन विभागीय सूत्रों का कहना है कि यहां भी विवेक तिवारी हत्याकांड में जेल भेजे गए दोनों सिपाहियों पर हुई कार्यवाही के विरोध की आग अन्दर ही अन्दर सुलग रही है।
त्योहारों पर शांति के लिए अलर्ट जारी
लखनऊ. शांंतिपूर्वक त्योहार मनाए जाने के लिए डीजीपी मुख्यालय ने निर्देश जारी किए हैं। सभी जिलों में सांप्रदायिक सद्धाव बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। दशहरा और बाकी त्योहारों को लेकर विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है। भीड़ भाड़ वाले सभी स्थानों पर औचक निरीक्षण कराए जाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए, जिनसे शांति भंग करने व माहौल खराब करने की आशंका हो।
ड्यूटी पर तैनात सिपाही की मौत, ओपी सिंह समेत सभी अधिकारी मौजूद
ललितपुर. ललितपुर में नाराहत थाने में तैनात गंगाराम यादव (55) की बीमारी के चलते मौत हो गई। वे जालौन जिले के कालपी कस्बे के हरी गंज में निवास करने वाले गंगाराम नाराहट थाने में मुंशी के पद पर तैनात थे। उन्हें पुलिस लाइन ललितपुर में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ पुष्प चढ़ा कर देकर ड्यूटी पर तैनात दिवंगत सिपाही को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता के साथ पुलिस विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। वहां दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना पर की गई।
Published on:
12 Oct 2018 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
