1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी में ब्रिटिश काल के चांदी के 80 सिक्के हुए बरामद

एक क्लिक में पढ़ें उत्तर प्रदेश की टॉप न्यूज़

2 min read
Google source verification
chandi_ke_sikke.jpg

Chnadi ke Sikke

झांसी में ब्रिटिश काल के चांदी के 80 सिक्के हुए बरामद

झांसी. झांसी के रानीपुर इलाके में सुखनई नदी में डाली जाने वाली पाइपलाइन की खोदाई के दौरान ब्रिटिश काल के चांदी के सिक्के बरामद हुए हैं। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 80 बरामद किए हैं। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि सिक्के काफी थे, लेकिन खोदाई कर रहे लोग कुछ सिक्के लेकर भाग गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने 80 सिक्के बरामद कर एसडीएम को सौंपे हैं। जिला पुरातत्व अधिकारी एसके दुबे ने बताया कि ये सिक्के सन 1901-02 के हैं। किसी ने नदी के किनारे मटके में भरकर सिक्के गाड़ दिए होंगे, लेकिन वह बाद में निकाल नहीं सका। सिक्के मालखाने में रखवा दिए जाएंगे। इसके बाद उनको राजकीय संग्रहालय में रखा जाएगा

एआरटीओ ऑफिस में फर्जी चालान बनाकर वाहन छुड़वाने का मामला

बहराइच. यूपी के बहराइच के एआरटीओ कार्यालय में फर्जी चालान बनाकर पुलिस द्वारा सीज की गई गाड़ियों को रिलीज कराने वाले बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। दस्तावेज न दिखाने पर आरटीओ आफिस के एक अधिकारी द्वारा एक डीसीएम वाहन यूपी 43 T 9008 नम्बर की गाड़ी को दरगाह थाने में सीज कर दिया गया था। गाड़ी सीज होने के बाद गाड़ी मालिक ने जब आरटीओ ऑफिस में संपर्क किया तो जीशान नाम का एक दलाल मिला जिसने बताया कि कम पैसे में गाड़ी रिलीज करवा देगा।

शादी में गए युवक का सड़क किनारे मिला शव

कानपुर. कोतवाली क्षेत्र में कन्नौज मार्ग पर जरसेनामऊ गांव के पास रविवार की देर रात सड़क के किनारे युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुुलिस व परिजनों ने किसी वाहन की टक्कर लगने से मौत होने की आशंका जताई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र में कन्नौज मार्ग पर जरसेनामऊ गांव के पास रविवार की देर रात सड़क के किनारे युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुुलिस व परिजनों ने किसी वाहन की टक्कर लगने से मौत होने की आशंका जताई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें - काशी विश्वनाथ धाम में गूंजेगी शहनाई, बाबा बनेंगे सात फेरों के साक्षी

नेपाल से 60 लाख की चरस लेकर आ रहे तीन को पुलिस ने पकड़ा

बहराइच. एसपी केशव चौधरी ने सभी थानाध्यक्षों को अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए है। एसपी के निर्देश पर खैरीघाट थानाध्यक्ष निखिल श्रीवास्तव ने मुखबिर का जाल बिछाया। मुखबिर से थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि कुछ लोग नेपाल से चरस लेकर आ रहे है। मौके पर पुलिस टीम पहुंची। टीम ने दौड़ाते हुए घेराबंदी की और हिरासत में लेकर तलाशी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि तलाशी के दौरान एक किलो १०० ग्राम चरस, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस व नगदी रूपया बरामद हुआ।