
UP Top News Uttar Pradesh
- काशी विश्वनाथ धाम उद्घाटन आज: 20 मिनट के मुहूर्त में समर्पित हो जाएगा भव्य काशी विश्वनाथ मंदिर संकुल. पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को क्रूज पर सवार होकर ललिता घाट पहुंचेंगे और वहां कलश में गंगाजल लेकर पैदल कॉरीडोर के मंदिरों की मणिमाला को प्रणाम करते हुए विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंचेंगे.
- मायावती ने कहा- बसपा सरकार के कार्यकाल में रखा गया किसानों का पूरा ध्यान, जबरदस्ती पूर्व की सरकारों की कमियां बीएसपी सरकार पर थोपना ठीक नहीं.
- यूपी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अब विधवाओं को वरीयता, वर्ष 2022 से लागू होंगे नियम. अगले साल से सभी जिलों को अनुदान का लक्ष्य. योजना के तहत अब विधवा की पुत्री के साथ ही यदि विधवा दूसरा विवाह करना चाहती है तो उन्हें शादी अनुदान में तरजीह दी जाएगी.
- पीएम मोदी का 14 दिसंबर को वाराणसी में कार्यक्रम: स्वर्वेद महामंदिर में सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के 98वें वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे. सुबह 9:30 बजे भाजपा संगठन के काशी वाराणसी महानगर व जिला पदाधिकारियों के साथ पीएम मोदी औपचारिक बैठक करेंगे. बरेका प्रशासनिक भवन में 10:00 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ सम्मेलन किया जाएगा.
- भाजपा का सुझाव आपका, संकल्प हमारा अभियान 15 दिसंबर से, सीएम योगी करेंगे शुरुआत. जन आकांक्षाओं को घोषणा पत्र का हिस्सा बनाने के लिए आकांक्षा पेटी भी लांच की जाएगी.
Published on:
13 Dec 2021 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
