19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Top News: काशी विश्वनाथ धाम उद्घाटन आज, 339 करोड़ की लागत से बना है पहला फेज

एक क्लिक में पढ़ें उत्तर प्रदेश की टॉप न्यूज

less than 1 minute read
Google source verification
UP Top News Uttar Pradesh

UP Top News Uttar Pradesh

- काशी विश्वनाथ धाम उद्घाटन आज: 20 मिनट के मुहूर्त में समर्पित हो जाएगा भव्य काशी विश्वनाथ मंदिर संकुल. पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को क्रूज पर सवार होकर ललिता घाट पहुंचेंगे और वहां कलश में गंगाजल लेकर पैदल कॉरीडोर के मंदिरों की मणिमाला को प्रणाम करते हुए विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंचेंगे.

- मायावती ने कहा- बसपा सरकार के कार्यकाल में रखा गया किसानों का पूरा ध्यान, जबरदस्ती पूर्व की सरकारों की कमियां बीएसपी सरकार पर थोपना ठीक नहीं.

- यूपी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अब विधवाओं को वरीयता, वर्ष 2022 से लागू होंगे नियम. अगले साल से सभी जिलों को अनुदान का लक्ष्य. योजना के तहत अब विधवा की पुत्री के साथ ही यदि विधवा दूसरा विवाह करना चाहती है तो उन्हें शादी अनुदान में तरजीह दी जाएगी.

- पीएम मोदी का 14 दिसंबर को वाराणसी में कार्यक्रम: स्‍वर्वेद महामंदिर में सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के 98वें वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे. सुबह 9:30 बजे भाजपा संगठन के काशी वाराणसी महानगर व जिला पदाधिकारियों के साथ पीएम मोदी औपचारिक बैठक करेंगे. बरेका प्रशासनिक भवन में 10:00 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ सम्मेलन किया जाएगा.

- भाजपा का सुझाव आपका, संकल्प हमारा अभियान 15 दिसंबर से, सीएम योगी करेंगे शुरुआत. जन आकांक्षाओं को घोषणा पत्र का हिस्सा बनाने के लिए आकांक्षा पेटी भी लांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें: UP Top News: 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, 22 आईपीएस के कंधे पर होगी प्रधानमंत्री की अभेद्य सुरक्षा

ये भी पढ़ें: UP Top News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बलरामपुर दौरा आज, सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का करेंगे लोकार्पण