लखनऊ. ट्रैवल गाइड (UP Travel Guide) सीरीज के तहत आज हम आपको लिए चलते हैं उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी। कौशाम्बी में गंगा तट पर बसे कड़ाधाम को सांप्रदायिक सद्भाव की त्रिवेणी कहा जाता है। यहां पर एक ओर 51 शक्तिपीठों में से एक मां शीतला माता का मंदिर है, जहां सती के दाहिने हाथ का पंजा गिरा था, तो दूसरी ओर ख्वाजा कड़कशाह बाबा की मजार है और सूफी संत मलूक दास की जन्मस्थली भी। गंगा किनारे राजा जयचंद्र का खंडहर किला भी इसी भूमि पर है। वर्ष भर यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है।
यह भी पढ़ें : यूपी के इस अनोखे मंदिर में वर्षों से हर दिन हो रहा निर्माण कार्य, नहीं तो हो जाएगा विनाश