
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. UP University Exam 2021 Schedule. उत्तर प्रदेश के 15 राज्य विश्वविद्यालयों ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। कम होते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग के राज्य विश्वविद्यालयों को परीक्षा का शेड्यूल तय करने के निर्देश दिये थे। इसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय सहित सूबे के विश्वविद्यालयों ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं के आयोजन की तिथियां जारी कर दी हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर की परीक्षाएं 2 से 12 अगस्त तक होंगी। केएम चिश्ती विश्वविद्यालय में 5 से 8 जुलाई तक,शकुंतला विवि में 10 जुलाई से अगस्त मध्य तक, बुंदेलखंड विवि में 18 जुलाई से अगस्त मध्य तक, सीएसएम विवि में 16 जुलाई से 2 अगस्त तक, आरएमएल अवध विवि में 21 जुलाई से 13 अगस्त तक, सीसीएस विवि में 2 जुलाई से 27 अगस्त तक, वीवीएस पूर्वांचल विवि में 5 जुलाई से 3 अगस्त तक, एमजेपी रुहेलखंड विवि में 15 जुलाई से 4 अगस्त तक प्रो. आरएस विवि में 10 जुलाई से 31 जुलाई तक, एसएस विवि में 29 जुलाई से 7 अगस्त तक और जेएनसी बलिया विवि में 13 से 31 जुलाई तक परीक्षाएं संपन्न होंगी।
प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के छात्र होंग प्रमोट
लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर की परीक्षाएं 2 से 12 अगस्त तक होंगी वहीं, प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। इसके अलावा द्वितीय से तृतीय सेमेस्टर, चतुर्थ से पांचवें सेमेस्टर और छठे से सातवें सेमेस्टर और आठवें से 9वें सेमेस्टर में छात्रों को प्रोन्नत किया जाएगा। परीक्षाओं के सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अपने विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से विस्तृत जानकारी पा सकते हैं।
Updated on:
20 Jun 2021 01:55 pm
Published on:
20 Jun 2021 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
