25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सदन में हृदय नारायण दीक्षित ने जारी किया सबसे बड़ा फरमान, नहीं मिलेगा एक गिलास पानी

- विधानभवन में आधा गिलास पेयजल दिया जाए

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Jul 19, 2019

cm yogi

सदन में हृदय नारायण दीक्षित ने जारी किया सबसे बड़ा फरमान, नहीं मिलेगा एक गिलास पानी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा में एक अनोखा फरमान जारी हो गया है। अब यूपी विधानभवन में आधा गिलास पानी मिलेगा। यह निर्देश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने जारी किया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा परिसर में पानी बचाने के लिए सभी लोगों को पहले आधा गिलास पीने का पानी दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसके बाद अगर जरूरत पड़ने पर ही दोबारा पानी दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- सोनभद्र घटना को लेकर सदन में विपक्षियों ने बिगाड़ा माहौल, स्थागित के बाद तत्काल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए CM ने पांच को किया सस्पेंड

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण का निर्देश काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कई बार ये देखा जाता है कि पूरे भरे हुए गिलास के जल का उपयोग नहीं किया जाता है। इसलिए जल संरक्षण के लिए हमें इस उपयोग को करना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि विधानसभा परिसर और सचिवालय के सभी अनुभागों में प्रारंभ में आधा गिलास जल ही प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वह इस व्यवस्था का तत्काल प्रभाव से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। आपको बता दें कि आबादी के लिहाज से विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश भारत भी जल संकट से जूझ रहा है। यहाँ जल संकट की समस्या विकराल हो चुकी है। न सिर्फ शहरी क्षेत्रों में बल्कि ग्रामीण अंचलों में भी जल संकट बढ़ा है। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि साल 2025 तक देश को पानी की कमी का सामना करना होगा