इस बार किस राजनीतिक दल की मनेगी दीपावली, तय करेंगे चुनावी नतीजे
लखनऊ. विधानसभा उपचुनाव 2019 (UP Vidhan Sabha upchunav result) के नतीजे आज आ रहे हैं। दोपहर 12 बजे तक चुनावी नतीजे आते ही तय हो जाएगा कि इस बार उत्तर प्रदेश में किस पार्टी की दिवाली मनेगी। अब से थोड़ी ही देर में काउंटिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आठ बजे के बाद से चुनावी रुझान आने शुरू हो जाएंगे। मतगणना 25 चरणों में पूरी होगी। काउंटिंग के दौरान पूरे वक्त सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। बीएसएसफ और पुलिस के जवान काउंटिंग स्थल पर डटे हैं।
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था। इनमें से 10 सीटें विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई थीं, जबकि घोषी विधानसभा सीट फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाये जाने के बाद रिक्त हुई थी। 11 में 8 सीटें भाजपा के पास, एक सीट बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल और एक-एक सीट बसपा-सपा के पास थी। भाजपा का दावा है कि उनकी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव जीत रही है, जबकि सपा-बसपा और कांग्रेस प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
200 मीटर पहले प्रवेश प्रतिबंधित
काउंटिंग स्थल के 200 मीटर पहले तक आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है। सिर्फ जिला प्रशासन द्वारा निर्गत प्रवेश पास या ड्यूटी पास दिखाने वालों को ही बेरिकेंडिंग के अंदर जाने दिया जाएगा। काउंटिंग स्थल पर किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए मतगणना कार्य की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
इन 11 सीटों पर उपचुनाव
गंगोह (सहारनपुर), रामपुर, इगलास (अलीगढ़), लखनऊ कैंट, गोविंदनगर (कानपुर), मानिकपुर (चित्रकूट), प्रतापगढ़, जैदपुर (बाराबंकी), जलालपुर (अंबेडकर नगर), बलहा(बहराइच), घोसी (मऊ)।