
UP Vidhansabha Chunav 2022 Mukhtar Ansari son Abbas Likely to join SP
लखनऊ. UP Vidhansabha Chunav 2022 Mukhtar Ansari son Abbas Likely to join SP. पूर्वी यूपी के बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बड़े भाई सिबगतुल्लाह ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ज्वाइन कर ली है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) भी सपा में एंट्री ले सकते हैं। अंसारी की आपराधिक छवि को देखते हुए सपा में उनकी एंट्री संभव नहीं लगती, लेकिन मुख्तार के बेटे अब्बास को पार्टी में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं।
खराब छवि के व्यक्ति को नहीं किया जाएगा शामिल
सपा प्रवक्ता विवेक साइलस का कहना है कि समाजवादी पार्टी किसी गुंडे या खराब छवि के व्यक्ति को पार्टी में शामिल नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी पर केसेस हैं, लेकिन अगर किसी का पिता डॉन हो तो जरूर नहीं है कि बेटा भी वैसा ही निकले। अब्बास अंसारी को पार्टी में शामिल करना है या नहीं, यह फैसला सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कोर कमेटी करेगी।
विपक्ष हुआ हमलावर
अब्बास अंसारी के सपा में अटकलों के बीच विपक्ष ने सपा पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि एक समय था जब अखिलेश यादव अपनी क्लीन छवि के लिए मुख्तार अंसारी परिवार के सपा में शामिल होने पर अपने चाचा शिवपाल यादव से चर्चा कर बैठे थे। लेकिन दो चुनावों से पार्टी को हार मिल रही है और इसका नतीजा ये है कि सपा को अपने ही फैसले पर यू टर्न लेना पड़ा रहा है। अब खुद ही अखिलेश ने मुख्तार परिवार के सदस्यों को सपा की सदस्यता दिलाई है और बेटे अब्बास अंसारी की भी सपा में एंट्री के कयास लगाए जा रहे हैं।
Published on:
01 Sept 2021 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
