
UP Vidhansabha Chunav BSP Strategy
लखनऊ. UP Vidhansabha Chunav BSP Strategy. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। सूबे में चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है। भाजपा (BJP) और सपा (Samajwadi Party) की तैयारियों को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशियों को लेकर कवायद शुरू कर दी है। पार्टी में एंट्री हो या टिकट बंटवारे का फॉर्मूला, बसपा ने अपना तरीका बदल लिया है। चुनाव लड़ने के दावेदारों से आवेदन मांगे गए हैं। बसपाइयों को एक प्रोफार्मा बताया गया है। आवेदन के साथ बायोडाटा देना होगा। इसमें अपनी खूबियां बतानी होगी। यह भी बताना होगा कि अब तक समाज के लिए क्या किया, बसपा के मिशन मूवमेंट में क्या योगदान रहा है। कितने वर्षों का राजनीतिक जीवन रहा, अपने परिवार की जानकारी, पेशा आदि के बारे में बताना होगा।
साफ छवि वालों को तवज्जो
बसपा ने अपनी छवि को बेदाग बनाने के लिए पारदर्शी व्यवस्था की तैयारी की है। जिलाध्यक्ष बसपा चिंतामणि वर्मा ने बताया कि साफ सुथरी छवि और मजबूत प्रत्याशियों के लिए यह कवायद हो रही है। आवेदन करने वालों के बारे में विधानसभा में पड़ताल कर जानकारी जुटाने के बाद ही आगे बढ़ाया जाएगा। सभी विधानसभाओं से प्रत्याशियों के आवेदन आने शुरू हो गए हैं। कई विधानसभाओं में दावेदारों के बीच खींचतान भी शुरू हो गई है। बसपा के कार्यक्रमों में साथ रहने वाले नेता अब उसी विधानसभा से आवेदन करने पर एक दूसरे की खामियां बताने लगे हैं।
इन बातों की देनी होगी जानकारियां
बसपा से जुड़ाव रखने की चाहत रखने वालों को अपने राजनीतिक जीवन के साथ ही अपने पारिवारिक हालात, विधानसभा से चाहत, वहां किए गए कार्यों का ब्योरा, आदि की जानकारी देनी होगी। आवेदन के लिए बसपा ने जिला स्तर पर एक कमेटी बनाई है। वह कमेटी आवेदन पर विचार कर चुनाव के लिए बनाई कार्यकारिणी के पास भेजेगी। कार्यकारिणी में शामिल नेता आवेदन करने वाले का इंटरव्यू करेंगे।
Published on:
30 Aug 2021 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
