
Rain
लखनऊ. महीना बदलने के साथ मौसम का रुख भी बदल गया है। लेकिन जैसा कि अनुमान था कि सितंबर माह में भी रुक-रुक बारिश (Rain) होगी, आखिर वैसा ही हुआ। बुधवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश (Rainfall) होती रही। वहीं शाम तो अचानक तेज बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिन ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। लखनऊ का अधिकतम तापमान 31 तो न्यूनतम 26 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं कानपुर में बादल सुबह से ही झूमकर बरसे। मौसम विभाग ने करीब 10-15 मिमी बारिश होने की अनुमान जाहिर किया है। यह सिलसिला अभी आने वाले तीन दिनों तक जारी रहेगा।
राजधानी में भी बुधवार को बादलों की आवाजाही दिखाई दे रही है। कुछ स्थानों पर बौछारें भी पड़ी। वहीं पूर्वी यूपी में कुछ जगह अच्छी बारिश की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में मानसून की सक्रियता कम है। बादलों की आवाजाही के साथ कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी रिकॉर्ड की जाएगी।
Published on:
02 Sept 2020 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
