
UP Weather Today( आज का मौसम): यूपी में एक बार फिर मौसम बदल रहा है। 31 मई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर नोएडा के इलाके में बुधवार को झमाझम बारिश हो रही है। नौतपा के दिनों में बारिश से एनसीआर का मौसम सुहावना हो गया है।
बारिश का यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बुधवार को खुशनुमा मौसम बना रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। पूर्वानुमान है कि बुधवार को यूपी के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने के आसार हैं। अधिकतम तापमान 35 जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने 30 मई को प्रदेश के पश्चिमी अंचलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ 50 से 6० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका जताई थी।
जून के पहले सप्ताह में भी गर्मी से रहेगी राहत
दिल्ली में मई और जून माह सबसे ज्यादा गर्म रहता है। लेकिन इस बार बीच बीच में आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते मई के ज्यादातर दिनों में तापमान सामान्य से नीचे रहा है।
जून के पहले सप्ताह में भी मौसम का यही रुख बने रहने के आसार हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पांच जून तक दिन का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं। जून के पहले हफ्ते तक लू से राहत रहने के आसार हैं।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
यूपी मौसम विभाग की तरफ से गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, चित्रकूट, प्रयागराज जिले है।
सहारनपुर, शामली से लेकर मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ और गाजियाबाद, हापुड़ सेकर गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर और बिजनौर के इलाके में प्रति घंटे 50 से 60 किमी की रफ्तार से आंधी-तूफान या फिर धूल भरी आंधी और बारिश के आसार है।
अमरोहा, मुरादाबाद, अलीगढ़ व मथुरा, हाथरस, कासगंज में भी रहने की संभावना है।एटा, आगरा और फिरोजाबाद मैनपुरी, इटावा जिले में भी ऐसे ही मौसम की संभावना है।
30 से 40 किमी प्रति घंटे की तीव्रता से बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर ,कानपुर नगर, सहारनपुर , कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा में हवा चलने की संभावाना है । फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव व लखनऊ और रायबरेली में गरज के साथ बिजली कड़क सकती है।
Published on:
31 May 2023 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
