11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण मौसम में बदलाव, 6 दिसंबर के बाद बढ़ेगी गलन

शुक्रवार की शुरुआत बादलों के साथ हल्की बूंदाबांदी से हुई। हालांकि बाद में हल्की धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत महसूस हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते छह दिसंबर तक मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Weather Changes Cold Wave and Melting to Increase

UP Weather Changes Cold Wave and Melting to Increase

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। शुक्रवार की शुरुआत बादलों के बाद हल्की धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत महसूस हुई। शुक्रवार की शुरुआत बादलों के साथ हल्की बूंदाबांदी से हुई। हालांकि बाद में हल्की धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत महसूस हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते छह दिसंबर तक मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना है। इसके बाद गलन भी बढ़ेगी। कुछ इलाकों में तेज बारिश के भी आसार हैं।

पूर्वी यूपी में बारिश के आसार

पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण यूपी के मौसम में भी बदलाव आ गया है। आंध्र प्रदेश और ओडिशा के समुद्र तट से एक तूफान 'जवाद' टकराने की संभावना है। इसके चलते वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के साथ-साथ 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के तेज झोंके भी चल सकते हैं। इसके बाद आसमान से बादल छंटने पर गलन बढ़ जाएगी। स्थानीय मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि गलन के साथ ही शीत लहर की भी आशंका है। दो दिन बाद मौसम में सर्द हवाओं का असर तेजी से बदलेगा।

ये भी पढ़ें: UP Weather: दिसंबर में पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड, बारिश का अलर्ट

ये भी पढ़ें: शादियों के सीजन में करने जा रहे सोने की खरीदारी तो पहले जान लें आज के रेट

ये भी पढ़ें: 8वीं और 10वीं के लिए 1295 पदों पर निकली भर्तियां, 6 दिसंबर से शुरू हो रहा आवेदन