23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: प्रदेश में सर्दी का सितम जारी, शीतलहर से बिगड़ सकती है स्थिति

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का आगाज हो चुका है। सुबह कोहरे के कारण लो विजिबिलिटी रहती है, तो देर शाम और रात में सर्द हवाएं चलती हैं। पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Weather Fog and Cold Wave Increase

UP Weather Fog and Cold Wave Increase

लखनऊ. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का आगाज हो चुका है। सुबह कोहरे के कारण लो विजिबिलिटी रहती है, तो देर शाम और रात में सर्द हवाएं चलती हैं। पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग निदेशक ने बड़ी जानकारी दी है। स्थानीय मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले पांच दिनों में उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की गंभीर स्थिति बनने का अनुमान है। दरअसल, 17 दिसंबर से 21 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, सौराष्ट्र और कच्छ में, 18 से 21 दिसंबर तक उत्तरी राजस्थान में 19 से 21 दिसंबर के बीच, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गंभीर शीतलहर की स्थिति बनने का अनुमान है। पछुआ हवाओं के चलने से ठिठुरन बढ़ेगी।

आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिम यूपी के मौसम में बदलाव हो सकता है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी होगी। ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हो रहा है। गौरतलब है कि मौसम में बदलाव का असर सिर्फ पश्चिमी यूपी में ही देखने को मिलेगा पूर्वी यूपी में मौसम आज साफ रहेगा। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 17 दिसंबर के बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है जिससे ठंड और बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ें: UPTET Exam 2021: अगली परीक्षा में सेंधमारी रोकने के लिए कम की जाएगी सेंटर्स की दूरी

ये भी पढ़ें: ओमिक्रॉन के संक्रमण की रोकथाम को लेकर विशेष सतर्कता, ललितपुर में जिला अस्पतालों में 578 बेड का इंतजाम