
यूपी में झमाझम बारिश से गिरा तापमान, फिर हो सकती हैं स्कूलों में छुट्टियां, अगले 36 घंटों के लिए अलर्ट जारी
लखनऊ. राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन की शुरुआत बारिश हुई। कहीं-कहीं ओले भी गिरे। बारिश के चलते ज्यादातर बच्चे स्कूल नहीं जा सके, वहीं ठंड भी बढ़ गई है। रात और सर्द हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 36 घंटों तक यूपी के कई शहरों में बारिश का दौर जारी रहेगा। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और यूपी में बारिश के चलते सूबे का पारा लगातार कम हो रहा है, जिससे गलन भरी सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा। कोहरा भी बढ़ेगा। ऐसे में संभावना कि लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों के स्कूल-कॉलेज में फिर से छुट्टियां घोषित की जा सकती हैं। गौरतलब है कि ठंड के चलते वाराणसी में आज तक स्कूलों में छुट्टियां थीं। हालांकि, इस बाबत अभी कोई आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि बढ़ती ठंड के बीच स्कूल-कॉलेजों में फिर से छुट्टियां घोषित की जा सकती हैं।
बुधवार को लखनऊ में दिन की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई। राजधानी में सुबह चार बजे से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। दोपहर को तेज बारिश ने लोगों को घरों और दफ्तरों में कैद कर दिया। बारिश के चलते राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान घटकर 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रात में सर्दी और बढ़ेगी।
नौ जनवरी को भी बारिश की चेतावनी
मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली स्काईमेट के अनुसार उत्तर भारत में विकसित मौसमी सिस्टम से गंगा के मैदानी भागों पर ट्रफ विकसित हो गया है। बारिश का नया दौर 7 जनवरी से उत्तर प्रदेश के पूर्वी पश्चिमी के कई हिस्सों में शुरू होगा। और 8 तथा 9 जनवरी को राज्य के लगभग सभी शहरों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।
Updated on:
08 Jan 2020 03:09 pm
Published on:
08 Jan 2020 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
