
UP Weather Updates
लखनऊ. UP Weather update heavy rainfall in UP in coming days- उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मानसूनी बारिश का रुख रुक गया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में धीमी से मध्यम गति के बीच बारिश हो रही है लेकिन मानसून पूरी तरह से सक्रिय नहीं है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि प्रदेश के पूरब और मध्य क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के झमाझम बरसात के लिए अभी तीन से चार दिन तक इंतजार करना पड़ेगा। कारण है कि शक्तिशाली पछुआ पूरब से आने वाली मानसूनी हवाओं को आगे नहीं बढ़ने दे रहा। नतीजा प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मानसूनी बरसात की फिलहाल गुंजाइश नहीं है।
बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए सिस्टम
राजधानी लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा जारी पूर्वानुमान जारी किया गया है कि पूरब से आने वाली दक्षिण पश्चिम मानसून इस समय कमजोर पड़ रही है। हालांकि बंगाल की खाड़ी में लगातार नए-नए सिस्टम बन रहे हैं लेकिन पछुआ के प्रभावी होने के कारण वह बिहार-यूपी की ओर नहीं बढ़ पा रहे हैं। दूसरी तरफ अरब सागर की ओर से बढ़ रहा मानसून गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान समेत हरियाणा, दिल्ली व पंजाब समेत हिमाचल व उत्तराखंड तक में अच्छी बरसात की सम्भावना पैदा कर रहा है। इसी सिस्टम के प्रभाव से पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
स्थानीय मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि स्थानीय दबावों की वजह से एक दो जिलों में हल्की बरसात हो सकती है। लेकिन आगामी तीन से चार दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना नहीं है। बंगाल की खाड़ी में दो-तीनों में एक नए मजबूत सिस्टम तैयार होने की सम्भावना है जो पश्चिम-उत्तर दिशा में बढ़कर यूपी में बारिश करा सकता है।
Published on:
13 Jul 2021 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
