
weather update इस साल मानसून सीजन में अच्छी बारिश का असर जाड़े के दिन में देखने को मिल रहा है। सर्दी ने पहले दस्तक दी। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष करीब एक सप्ताह पहले ही ठंड और गलन का असर शुरू हो गया। नवंबर के दूसरे पखवारे में ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री नीचे गिरकर 14 डिग्री सेंटीग्रेड पर पहुंच गया। वहीं गुरुवार को यूपी समेत उत्तर भारत के कुछ इलाकों में हुई बारिश ने ठंड और गलन को बढ़ा दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी ऐसे हालात पाँच दिनों तक और रहेंगे। 24 नवंबर से गलन और शीत लहर शुरू हो सकता है।
इस बार ज्यादा ठंड पड़ने के आसार हैं। दिवाली के बाद एकाएक इसमें बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहे। अभी पांच दिनों तक यही हालात रहेंगे। इस दौरान दिन में तापमान गिरेगा और रात में बढ़ेगा। उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण शनिवार से और ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पूर्वी हवाओं के कारण ठंड पड़ रही है। उत्तर पश्चिमी हवाओं के न चलने से फिर भी गनीमत है। शनिवार के बाद उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण ठंड और बढ़ेगी। शनिवार को तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है।
किसान के लिए भी सुझाव
मौसम विज्ञानियों ने किसानों को भी सुझाव दिया है कि वे धान, मूंगफली की कटी फसलों की मड़ाई करके सुरक्षित स्थानों पर रख लें। इसके साथ ही गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर, सरसों, अलसी, आलू व सब्जियों की बोआई थोड़ा रुककर करें।
Published on:
19 Nov 2021 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
