21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather : 28 अगस्त तक बदलेगा मौसम, लगी रहेगी बादलों की आवाजाही, फिर बढ़ेगा तापमान, आज 25 जिलों में बारिश-बिजली का IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

UP Weather Update: शनिवार 26 अगस्त की शाम से लेकर रविवार 27 अगस्त की सुबह तक मौसम साफ रहेगा। बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और ठंडी हवाओं के साथ उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार और रविवार को पारे में एक डिग्री सेल्सियस का बदलाव देखा जा सकता है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ayush Dubey

Aug 26, 2023

continue_heavy_rain_today.jpg

ठंडी हवाओं के साथ UP में होगी बारिश

UP Weather Alert Today : बंगाल की खाड़ी में कोई जबरदस्त सिस्टम एक्टिव ना होने के चलते यूपी में आज शनिवार से एक बार फिर तेज बारिश का दौर थमने वाला है। लोकल सिस्टम के चलते 30 अगस्त तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय चमक भी हो सकती है। अगले तीन दिन में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि तो न्यूनतम तापमान कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। साथ ही उत्तर प्रदेश में पारा और उमस भी बढ़ने वाली है।

यूपी के लखनऊ मौसम केंद्र की रिपोर्ट देखें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। लखनऊ में आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं। गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज होने का अनुमान है, आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे।शनिवार रविवार को मौसम साफ रहेगा, हालांकि बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और ठंडी हवाओं के साथ प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार और रविवार को पारे में एक डिग्री सेल्सियस का बदलाव होगा।


मौसम विभाग के मुताबिक आज शनिवार को श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है और सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया में एक या दो स्थानों पर ही बारिश की संभावना है। सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइचऔर लखीमपुर खीरी जिले में आकाशीय चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।


26 और 27 अगस्त को पश्चिमी यूपी की अपेक्षा पूर्वी यूपी में ज्यादा जगहों पर बारिश होने की संभावना है।
28 अगस्त को बारिश में कमी आ जायेगी। इस अवधि में पश्चिमी यूपी में एक दो स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
27 से 29 अगस्त तक राज्य में एक या दो स्थानों पर ही बारिश की बौछारें पड़ सकती है।
30 और 31 अगस्त को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बौछारें देखने को मिलेंगी।