लखनऊ

Weather Update: यूपी में मौसम लेगा यूटर्न, कल से इन जिलों बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम यूटर्न लेगा।

2 min read
Oct 14, 2023
यूपी में 15 से 17 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना है।

Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें क्षेत्र में तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो से तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और उसके बाद बर्फबारी की चेतावनी दी गई है।

पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों और दिल्ली-एनसीआर सहित में गरज और बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पाकिस्तान के पास चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है। इसकी वजह से एक बार फिर मौसम यूटर्न लेगा।

यह भी पढ़ें: जब शिक्षामंत्री ने छात्रों से पूछा- देश का PM कौन हैं…ये मिला जवाब
पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने से मौसम लेगा यूटर्न
आईएमडी ने कहा कि मध्य पाकिस्तान और पड़ोसी क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित हुआ है, जो रविवार को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के साथ विलय की संभावना के साथ तेज होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि यह सीज़न का पहला तीव्र पश्चिमी विक्षोभ है जो अगले मंगलवार तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत को प्रभावित करेगा। पश्चिमी विक्षोभ मौसम प्रणालियां हैं, जो भूमध्यसागरीय क्षेत्र में उत्पन्न होती हैं और उत्तर पश्चिम भारत में बेमौसम बारिश लाती हैं।

मौसम विभाग ने आगे कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद हिमालय से आने वाली शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में प्रबल होने की संभावना है, जिसके परिणामस्वरूप 17 अक्टूबर से इस क्षेत्र में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी।

कैसा रहेगा यूपी का मौसम?
वहीं, उत्तर प्रदेश में 15 से 17 अक्तूबर के दौरान मौसम बदलने के आसार है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक, तड़ित झंझावात व वज्रपात के साथ कहीं-कहीं कुछ स्थानो पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आने वाले 15-16 अक्तूबर की सुबह तक बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली और आसपास बिजली गिरने के आसार हैं। साथ ही इन जगहों पर बारिश भी हो सकती है।

इसके बाद 17 अक्तूबर को आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फरूखाबाद, , फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, कासगंज, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शहजहांपुर, शामली, सीतापुर के आसपास इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

Updated on:
14 Oct 2023 08:40 pm
Published on:
14 Oct 2023 08:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर