3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Linkedin पर फर्जी नौकरी देने वाले रैकेट का भंडाफोड़

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-लिंक्डइन पर कुछ लोगों ने UPMRC की तरफ से फर्जी भर्तियां निकाली हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Priyanka Dagar

Dec 20, 2022

coverrrrr.jpg

सोशल प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी UPMRC के नाम से 142 पदों पर वैकेंसी निकली थी। इन भर्तियों का खंडन UPMRC ने खुद किया हैं। उन्होंने बताया कि हमारी तरफ से ऐसी कोई नौकरी के आवेदन नहीं निकाले गए हैं।

HR हेड बताकर मांगता था डॉक्टूमेंट
UPMRC में कुछ पदों पर हाल ही में नई वैकेंसी निकली थी। यह फर्जीवाड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-लिंक्डइन पर किया जा रहा था। विक्रम मौर्य नाम के एक शख्स ने लिंक्डइन पर खुद को UPMRC का HR हेड बताया और फिर लोगो को फर्जी मेल आईडी से मेल किया और लखनऊ, नोएडा, आगरा, कानपुर के काबिल लोगों को भर्ती करने के लिए एक नोटिफिकेशन पोस्ट भी की।

विक्रम मौर्य ने फर्जी मेल आईडी hrsupport@upmetrorailcorp.com पर लोगों को मेल करने को कहा था। रोजगार पाने के लिए लोगों को लगा कि यूपी मेट्रो में भर्ती निकली है कई लोगो ने अप्लाई कर दिया।

यह भी पढ़ें: नए साल पर जा रहे हैं बांके बिहारी मंदिर तो नहीं मिलेगी एंट्री, एडवाइजरी से जानें कौन कर सकेगा दर्शन


कॉर्पोरेशन में भर्ती आपकी मेरिट के आधार पर होगी
UPMRC की ओर बयान आया है इसमें उन्होंने साफ किया गया है कि कंपनी में हमेशा आधिकारिक भर्ती या परीक्षाओं की जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट (www.upmetrorail.com) पर दी जाती है। कॉर्पोरेशन में भर्ती आपकी मेरिट के आधार पर होती है। नौकरी के लिए आवेदन हमेशा कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से ही डाले जाते हैं।

UPMRC ने यह अपील की है कि सतर्क रहें और कंपनी की आधिकारिक के अलावा अन्य किसी भी स्रोत से मिली जानकारी पर विश्वास न करें। अगर कहीं भी आप इस तरह का संदेह पाते हैं, तो उसकी सूचना हमें भी दें ताकि हम उचित कार्रवाई कर सकें।

कंपनी की ऑफिशियल आईडी से ही अप्लाई करें
कंपनी ने कहा कि अगर कुछ गलत लगता हैं तो उसकी सूचना हमें भी दें ताकि हम सही कार्रवाई कर सकें।

आधिकारिक वेबसाइट www.upmetrorail.com,
आधिकारिक फ़ेसबुक (https://www.facebook.com/OfficialUPMetro/)
ट्विटर (https://twitter.com/officialupmetro)
कू ऐप (https://www.kooapp.com/profile/OfficialUPMetro)