
सोशल प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी UPMRC के नाम से 142 पदों पर वैकेंसी निकली थी। इन भर्तियों का खंडन UPMRC ने खुद किया हैं। उन्होंने बताया कि हमारी तरफ से ऐसी कोई नौकरी के आवेदन नहीं निकाले गए हैं।
HR हेड बताकर मांगता था डॉक्टूमेंट
UPMRC में कुछ पदों पर हाल ही में नई वैकेंसी निकली थी। यह फर्जीवाड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-लिंक्डइन पर किया जा रहा था। विक्रम मौर्य नाम के एक शख्स ने लिंक्डइन पर खुद को UPMRC का HR हेड बताया और फिर लोगो को फर्जी मेल आईडी से मेल किया और लखनऊ, नोएडा, आगरा, कानपुर के काबिल लोगों को भर्ती करने के लिए एक नोटिफिकेशन पोस्ट भी की।
विक्रम मौर्य ने फर्जी मेल आईडी hrsupport@upmetrorailcorp.com पर लोगों को मेल करने को कहा था। रोजगार पाने के लिए लोगों को लगा कि यूपी मेट्रो में भर्ती निकली है कई लोगो ने अप्लाई कर दिया।
कॉर्पोरेशन में भर्ती आपकी मेरिट के आधार पर होगी
UPMRC की ओर बयान आया है इसमें उन्होंने साफ किया गया है कि कंपनी में हमेशा आधिकारिक भर्ती या परीक्षाओं की जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट (www.upmetrorail.com) पर दी जाती है। कॉर्पोरेशन में भर्ती आपकी मेरिट के आधार पर होती है। नौकरी के लिए आवेदन हमेशा कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से ही डाले जाते हैं।
UPMRC ने यह अपील की है कि सतर्क रहें और कंपनी की आधिकारिक के अलावा अन्य किसी भी स्रोत से मिली जानकारी पर विश्वास न करें। अगर कहीं भी आप इस तरह का संदेह पाते हैं, तो उसकी सूचना हमें भी दें ताकि हम उचित कार्रवाई कर सकें।
कंपनी की ऑफिशियल आईडी से ही अप्लाई करें
कंपनी ने कहा कि अगर कुछ गलत लगता हैं तो उसकी सूचना हमें भी दें ताकि हम सही कार्रवाई कर सकें।
आधिकारिक वेबसाइट www.upmetrorail.com,
आधिकारिक फ़ेसबुक (https://www.facebook.com/OfficialUPMetro/)
ट्विटर (https://twitter.com/officialupmetro)
कू ऐप (https://www.kooapp.com/profile/OfficialUPMetro)
Published on:
20 Dec 2022 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
