
UPMRC
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन मेट्रो में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए कई प्रयत्न कर रहा है। कोरोना काल के बाद से 50 से 60 हजार के बीच यात्रियों की अच्छी संख्या बढ़ी है लेकिन यूपीएमआरसी अब इस ग्राफ को और आगे बढ़ाने के लिए नए तरीके अपना रहा है। लखनऊ मेट्रो कुछ वाटर संचालकों के साथ मिलकर मुफ्त और छूट वाली योजनाएं लांच करने जा रहा है। इससे मेट्रो में गो स्मार्ट कार्ड धारक और सुपर सेवर कार्ड धारक लाभान्वित होंगे वहीं मेट्रो में यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी। मेट्रो कार्ड धारकों को पार्टी करने पर भी छूट मिलेगी।
कार्ड धारक को छूट का आफर
जिन वाटर पार्क में रेस्टोरेंट और रिजार्ट हैं, अगर कोई मेट्रो कार्डधारक वहां पार्टी करना चाहता है, तो वहां भी उसे कोई न कोई छूट का आफर मिलेगा।
यूपीएमआरसी के महाप्रबंधक परिचालन स्वदेश कुमार ने कहा कि सुपर सेवर कार्ड दैनिक यात्रियों को पसंद आ रहा है। डेढ़ हजार से अधिक लोगों ने इसे खरीदा है।
30 दिन असीमित यात्रा का लाभ
सुपर सेवर कार्ड के जरिये यात्री 30 दिन में असीमित यात्रा कर सकते हैं। इसका शुल्क 1400 रुपये होगा। स्वदेश कहते हैं कि मेट्रो अपनी राइडरशिप बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है। राइडरशिप हर दिन बढ़ भी रही है। अगर यही रहा तो आने वाले दिनों में मेट्रो यात्रियों की संख्या 80 हजार पार पहुंच जाएगी। वहीं मेट्रो स्टेटमेंट पर संचालित रेस्टोरेंट पर भी भविष्य में गो स्मार्ट कार्ड धारक और सुपर सेवर कार्ड धारकों को छूट दी जा सकती है।
Published on:
08 Jun 2022 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
