
UPPCL में आवेदन करने का कल आखिरी मौका
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटिड (UPPCL) की तरफ से 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) के पदों पर निकाली गईं भर्तियों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि कल, 19 अक्टूबर है। इसके बाद आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक अप्लाई नहीं किया है, वे आज के आज ही अप्लाई कर दें। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इतना होगा आवेदन शुल्क
बता दें कि UPPCL ने अधिसूचना जारी करते हुए इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 891 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की मांग की है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर से जारी की गई थी। इनमें OBC कैटेगिरी वाले उम्मीदवारों को 1180 रुपए शुल्क देना होगा। जबकि SC-ST कैटेगिरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 826 रुपये है। अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 27200 रुपये दिए जाएंगे। उम्मीदवार आवेदन से पहले नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।
ये होनी चाहिए आयु सीमा
UPPCL में टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों के आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार मैथ एवं साइंस के साथ 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रिकल में ITI का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
लिखित परीक्षा का आयोजन
पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के तहत 2 पेपर होंगे। जिसमें पहले पेपर में कंप्यूटर ज्ञान से एवं दूसरे पेपर में सामान्य ज्ञान, रीज़निंग, हिन्दी, अंग्रेज़ी एवं तकनीकी विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
Published on:
18 Oct 2022 12:43 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
