19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

uppcl में निकली बम्पर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के कुल 2523 पदों के लिए एक बार फिर से आवेदन मांगे हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Dec 18, 2017

uppcl

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के कुल 2523 पदों के लिए एक बार फिर से आवेदन मांगे हैं। इससे पहले अक्टूबर में विज्ञापन जारी किया गया था। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी में माना जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 29 दिसंबर 2017 है। अभ्यर्थी www.uppcl.org/en साइट पर जाकर अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

पदों के अनुसार रिक्तियों का विवरण

ऑफिस असिस्टेंस (ग्रेड - iii) पद - 2296 (अनारक्षित - 1150)

योग्यता ( Eligibility) - स्नातक की उपाधि हो। कंप्यूटर की हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो।

वेतनमान (Salary) - 5200 से 20, 200 रूपए। ग्रेड पे 2600 रूपए मिलेंगे।

स्टेनोग्राफर (ग्रेड - iii), पद - 227 (अनारक्षित - 215)

योग्यता ( Eligibility) - स्नातक की उपाधि हो। कंप्यूटर की हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो। हिंदी शॉर्टहैंड में न्यूनतम 60 शब्द प्रति मिनट की गति अनिवार्य है।

वेतनमान (Salary) - 5200 से 20, 200 रूपए। ग्रेड पे 2600 रूपए मिलेंगे।

आयु सीमा (Age Limit)

न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

शॉर्टहैंड परीक्षा (केवल स्टेनोग्राफर पद के लिए)

- हिंदी शॉर्टहैंड परीक्षा के लिए दिए जाने वाले डिक्टेशन के लिए पांच मिनट का समय निर्धारित होगा।

- इस डिक्टेशन में कंप्यूटर पर 30 मिनट में टाइप करके दिखाना होगा।

- शॉर्टहैंड में 60 शब्द प्रति मिनट की गति होना अनिवार्य है।

टाइपिंग परीक्षा

- हिंदी टाइपिंग की परीक्षा kruti dev 0101 या 016 फॉण्ट में ली जाएगी। यह परीक्षा 20 अंक की होगी।

- टाइपिंग के लिए अभ्यर्थियों को पांच मिनट का समय मिलेगा

- हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट चाहिए।

आवेदन शुल्क

- अनारक्षित और ओबीसी वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) के अभ्यर्थीयों के लिए 1000 रूपए है। एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 700 रूपए हैं।

- दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है। उन्हें केवल 10 रूपए प्रोसेसिंग शुल्क देना है।

- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।