26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPPSC PCS 2023: यूपीपीएससी ने जारी किया पीसीएस परीक्षा का नोटिफिकेशन

UPPSC PCS Notification 2023: आयोग ने नोटिफिकेशन 3 मार्च को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस बार परीक्षा के लिए 173 रिक्तियां निकाली गईं है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Mar 04, 2023

upppssc_.jpg

UPPSC यानी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन आप आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं। कैंडिडेट्स को आखिरी तारीख यानी 03 अप्रैल 2023 से पहले आवेदन जमा करना होगा।

भर्ती कुल 173 पदों पर की जाएगी
इसके बाद 6 अप्रैल 2023 तक आवेदन सबमिट करना होगा। आयोग ने 1 मार्च को संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है। जिसमे साल 2023 की UPPSC परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या लगभग 173 बताई गई है। हालांकि, रिक्तियों की संख्या परिस्थितियों के आवश्यकतानुसार घट-बढ़ सकती है।

इस साल आयोग डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सहायक आयुक्त यानी वाणिज्यिक कर, जिला कमांडेंट होमगार्ड्स, कोषागार अधिकारी / लेखा अधिकारी गन्ना निरीक्षक और अन्य पद की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाला है।

आयु सीमा 18 से 40 साल तक होनी चाहिए
सफलतापूर्वक आवेदन करने वालों को 14 मई 2023 को UPPSC प्रारंभिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स की आयु सीमा कम से कम 18 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 साल है।

कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इस आधार पर किया जाएगा
पहले UPPSC प्रारंभिक परीक्षा होगी। फिर UPPSC मुख्य परीक्षा लेगी। इसके बाद इंटरव्यू होगा। बता दें, प्रीलिम्स परीक्षा में दो पेपर होते हैं। जो ओएमआर शीट्स पर होंगे। परीक्षा कुल 200 नंबर की होगी। परीक्षा का समय दो घंटे होगा।

यह भी पढ़ें: विधायक अब्बास अंसारी और भाई उमर अंसारी के मकान पर चला बुलडोजर

यह परीक्षा 6वें वेतन आयोग के अनुसार ली जाएगी। जूनियर स्केल का वेतन 38,000 से 44,000 रुपया के बीच होगा। वहीं, सीनियर स्केल का वेतन 55,000 से 60,000 रुपया के बीच में होगा। नायब तहसीलदार का वेतन 15600 से 39100 रुपया होगा।