26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपीपीएससी ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 2021 में होंगी 16 परीक्षाएं

- यूपीपीएससी के परीक्षा कैलेंडर में अधिकतर परीक्षाएं नई हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Jan 16, 2021

2.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 2021 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। शुक्रवार को जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार यूपीपीएससी वर्ष भर में 16 भर्ती परीक्षाएं कराएगा। 2021 की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 13 जून को होगी। यूपीपीएससी के परीक्षा कैलेंडर में अधिकतर परीक्षाएं नई हैं। जरूरत पड़ने पर परीक्षा कैलेंडर में बदलाव भी किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रतियोगी परीक्षाओं को समयबद्ध तरीके से आयोजित करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए 2021 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। शुक्रवार को जारी परीक्षा कैलेंडर में 12 महीने में 16 परीक्षाएं कराने का ब्योरा दिया गया है।

इस साल की सबसे अहम पीसीएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा 13 जून को कराई जाएगी। इसके साथ यूपीपीएससी ने उन परीक्षा संस्थानों के लिए नजीर भी पेश की है, जो एक भर्ती को पूरा करने में लंबा समय लगाते हैं। यूपीपीएससी के परीक्षा कैलेंडर में अधिकतर परीक्षाएं नई हैं। इसमें 2018 व 2019 की सिर्फ एक-एक परीक्षा का ही जिक्र है। इसके अलावा समस्त परीक्षाएं 2020 व 2021 की हैं। इस साल सिर्फ सितंबर माह में ही कोई परीक्षा नहीं है, बाकी सभी महीनों में एक के बाद एक परीक्षाएं होनी हैं। आयोग ने इधर लंबित परीक्षाएं लगातार कराकर लगभग खत्म कर दिया है। यूपीपीएससी सचिव ने बताया कि जरूरत पडऩे पर परीक्षा कैलेंडर में बदलाव किया जा सकता है।

2021 में होने वाली परीक्षाएं

21 जनवरी से - सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा-2020
13 फरवरी से - सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा-2020
21 मार्च - विधिक्षण अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2020
17 अप्रैल - प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2020
23 मई - प्रधानाचार्य श्रेणी-2/ उप प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019
30 मई - सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2020
13 जून - सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 व सहायक वन संरक्षक-क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2021
20 जून - प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कालेज (प्रारंभिक) परीक्षा-2020
10 जुलाई से - संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परीक्षा-2020
25 जुलाई - यूनानी चिकित्सा अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2018
एक अगस्त - समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य व विशेष चयन) आदि (प्रारंभिक) परीक्षा-2021
तीन अक्टूबर से - सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा-2021
22 अक्टूबर से - सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा-2021
13 नवंबर से - सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (मुख्य) परीक्षा-2020
चार दिसंबर - प्रवक्ता (पुरुष व महिला) राजकीय इंटर कालेज (मुख्य) परीक्षा-2020
18 दिसंबर से - समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य व विशेष चयन) आदि (मुख्य) परीक्षा-2021