16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC का रिजल्ट घोषित, झांसी की आईपीएस गरिमा सिंह बनीं आईएएस

UPSC 2015-2016 Results declared of Civil Services Examination, सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2015 के नतीजे घोषित हो गए हैं। यह नतीजे यूपीएससी की वेबसाइट http://upsc.gov.in/  or www.upsc.gov.in पर उपलब्ध हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

May 10, 2016

upsc 2015

upsc 2015

लखनऊ
. सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2015 के नतीजे घोषित हो गए हैं। यह नतीजे यूपीएससी की वेबसाइट http://upsc.gov.in/ पर उपलब्ध हैं। इसमें कुल 1078 कैंडीडेट्स पास हुए हैं। संघ लोक सेवा आयोग 2015 में टीना ढाबी ने पूरे देश में पहला और अतहर आमिर उल शफी खान ने दूसरा स्थान हासिल किया है। झांसी की एसपी सिटी आईपीएस गरिमा सिंह का भी चयन हुआ। उनकी 55वीं रैंक है। इससे पहले वह राजधानी लखनऊ में ट्रेनिंग के दौरान अलीगंज क्षेत्र की सीओ के पद पर तैनात थीं।


वहीं वाराणसी की अर्तिका सिंह ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। राजधानी लखनऊ के राहुल रत्नम पांडे और सिद्धार्थ वर्मा ने भी आईएएस के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। राहुल की रैंक 358 है तो वहीं सिद्दार्थ की रैंक 521 है।



ये भी पढ़ें

image