
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)ने मंगलवार, 23 को सिविल सेवा 2022 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।
UPSC Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के रिजल्ट आने के बाद मैं किसी टॉपर की स्टोरी नहीं करना चाहता था, टॉपरों से जुड़ी कहानियां तो खूब लिखी जा रही हैं, छप रही हैं, देखी जा रही हैं, लेकिन मैं ऐसे इंसान
को खोज रहा था जो इस एग्जाम में फेल हो गया हो। मैं उसकी जुबानी उसी के भीतर के आईएस न बन पाने वाले दर्द को अपने यूजरों को बताना चाहता था।
मंगलवार का दिन बीत गया कोई मिला ही नहीं। फेल होने के बाद कौन बताना चाहेगा मैं फेल हो गया, यह बात मेरे दिमाग में चल रही थी, लेकिन आज बुधवार को जब ऑफिस के लिए घर से निकला तो व्हाट्सएप स्टेटस पर नजर गई। स्टेटस में लिखा था- 'मैं बर्बाद हो गया'। थोड़ी देर के लिए मेरा दिमाग काम करना बंद कर दिया।
अरे, ये तो...है...जिसने स्टेटस लगाया था उसको फोन किया। हेल्लो, मैं कृष्णा बोल रहा हूं... आवाज आ रही है? उधर एक लंबी खामोशी थी, धीरे से एक आवाज सुनाई दी- मैं बर्बाद हो गया कृष्णा, अब दुनिया को क्या मुंह दिखाऊंगा, इस बार भी नहीं हुआ दोस्त, और फिर रोने की आवाज सुनाई देने लगी।
'अब रास्ता ही नहीं बचा, सबकुछ तो दांव पर लगा दिया था'
मैं चुप था। मेरे पास कोई शब्द नहीं थे कि मैं अगला शब्द क्या बोलता। मन द्रवित हो गया, उधर से धीमे से फिर एक आवाज आई- हम फेल हो गए, हमारे दर्द को कौन समझेगा, अब रास्ता ही नहीं बचा, सबकुछ तो दांव पर लगा दिया था। उसके बाद फफक-फफक कर रोने वाली आवाज अभी भी मेरे जेहन में तैर रही हैं, यह कहकर मैंने फोन रख दिया, जब खुद को संभाल लो फिर बात करते हैं।
कभी कभी खामोशी बिना बोले बहुत कुछ कह जाती है
मेरे लायक कोई हेल्प होगी बेफ्रिक होकर बताना, उधर से एक धीमी आवाज थी- Thank you dost। आगे मैं कुछ बोलता- इससे पहले रोते हुए आवाज आई- आज बात नहीं कर पाउंगा, किसी दिन हमारे अधूरे सपनों के दर्द की कहानी सुन लेना दोस्त, वैसे तुमसे बेहतर मेरा कौन दर्द समझेगा, मैं एक दम चुप था, तुरंत फोन नहीं रखा, कभी कभी खामोशी बिना बोले बहुत कुछ कह जाती है, मैं बहुत कुछ समझ रहा था, और एक लाइन याद आ रही है- 'दुनिया ने हमेशा, नतीजों को ही सराहा है, कोशिशों के भी कुछ मायने होते अगर, तो कोई यूं उदास ना होता'।
मंगलवार, 23 को सिविल सेवा 2022 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)ने मंगलवार, 23 को सिविल सेवा 2022 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। रिजल्ट के जारी होते ही सभी लोग परीक्षा में पास हुए लोगों को बधाई देना शुरू कर दी। सोशल मीडिया से लेकर गली-मुहल्ले तक, गांव से लेकर
शहरों के नुक्कड़ पर हर तरफ टॉपर्स की कहानियों की चर्चा होने लगी। लेकिन उनके बारे में तो किसी ने बात ही नहीं कि जो इस परीक्षा में फेल हो गए। सबसे अधिक दुख तब होता है जब आंखों में बसे सपनों के रंग धूंधले हो जाएं, आप यूपीएसई के इंटरव्यू में फेल हो जाएं।
कुल 933 उम्मीदवार नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं
सिविल सेवा मुख्य 2022 के परिणाम के अनुसार, सिविल सेवा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2,529 उम्मीदवारों को तीन चरणों में आयोजित व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। जिसमें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के अंतिम परिणाम के अनुसार कुल 933 उम्मीदवार नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं। इनमें 345 उम्मीदवार अनारक्षित, 99 ईडब्ल्यूएस, 263 ओबीसी, 154 एससी तथा 72 एसटी श्रेणी से हैं। 933 उम्मीदवारों में 613 पुरुष और 320 महिलाएं शामिल हैं। शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 14 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं।
यूपीएससी परीक्षा में चूक गए छात्रों को पीएम मोदी ने दिया मंत्र
पीएम मोदी ने सिविल सेवा परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को बधाई दी और कहा कि यह देश की सेवा करने और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का बहुत रोमांचक समय है, लेकिन उन्होंने उन अभ्यर्थियों को सांत्वना के साथ प्रोत्साहन भी दिया, जो इस प्रतिष्ठित परीक्षा सफल नहीं हो सके।
पीएम मोदी ने क्या- मैं उनका दर्द समझता हूं
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मैं उन लोगों की निराशा को समझता हूं जो सिविल सेवा परीक्षा पास नहीं कर सके. आपके पास और अवसर होंगे। भारत आपके कौशल और ताकत का प्रदर्शन करने के लिए कई विविध अवसर प्रदान करता है। आपको
शुभकामनाएं।'' सफल उम्मीदवारों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आगे के उपयोगी और संतोषजनक करियर के लिए मेरी शुभकामनाएं। यह राष्ट्र की सेवा करने और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का एक बहुत ही रोमांचक समय है।
इशिता किशोर बनीं इस बार की टॉपर
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से स्नातक इशिता किशोर सिविल सेवा पेपर में में प्रथम स्थान मिलने पर कहा कि यह सपने सच होने जैसा है। आईएएस अधिकारी बनने के बाद वह महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करेंगी। लेकिन जो फेल हो गए उनके पास एक उम्मीद है, एक मौका है। मौका अगर नहीं भी तो एक एग्जाम किसी की जिंदगी तय नहीं कर सकता, बाकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत जवाब है-वक्त....शायर राहत इंदौरी की एक लाइन है- न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा, हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा
Updated on:
24 May 2023 10:59 am
Published on:
24 May 2023 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
