
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2023 को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। आपको बता दें कि आयोग ने PET 2023 के लिए योग्यता को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। आयोग का कहना है कि वो अन्य परीक्षाओं में व्यवस्तता के कारण आवेदन को लेकर कोई अपडेट नहीं दे पा रहा है।
इस तारीख से शुरू होगा आवेदन
आपको बता दे कि आयोग ने PET 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया को लेकर कोई आधिकारिक सूचना तो जारी नहीं की है, परंतु सूत्रों से बड़ी अपडेट सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू की जा सकती है। वहीं परीक्षा का आयोजन सितंबर के आखिरी सप्ताह या फिर अक्टूबर में किया जा सकता है।
यह है निर्धारित योग्यता
आयोग ने आवेदन को लेकर योग्यता भी स्पष्ट कर दी है। आयोग ने इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा स्पष्ट की है। यहां UPSSSC PET परीक्षा 2023 के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे, जो कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण हैं। वहीं आयोग ने उम्र सीमा को लेकर कहा कि इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष व अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए।
ये स्टोरी मिश्रा राजीवरंजन ने लिखी है। राजीव पत्रिका उत्तर प्रदेश के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।
Published on:
06 Jul 2023 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
