18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSSSC Exam: आज होने वाली नलकूप ऑपरेटर परीक्षा का पेपर हुआ लीक, मचा हड़कंप

नलकूप ऑपरेटर के 3210 पदों के लिए उत्तर प्रदेश में आज होने वाली परीक्षा कैंसिल कर दी गई है...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Sep 02, 2018

UPSSSC tubewell operator exam paper leak

आपको बता दें कि एसटीएफ ने इस पेपर को लीक करने के मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है। ये सभी लोग मेरठ से पकड़े गए हैं।

UPSSSC tubewell operator exam paper leak

आपको बता दें कि पेपर आउट होने का खबर लगते ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) में हड़कंप मच गया। आयोग ने तुरंत परीक्षा निरस्त करने का फैसला किया। यूपीएसएसएससी (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) के अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने बताया कि परीक्षा की दूसरी तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।

UPSSSC tubewell operator exam paper leak

आपको बता दें कि नलकूप चालक भर्ती परीक्षा का विज्ञापन साल 2016 में जारी हुआ था। पहले इसमें स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद साक्षात्कार के जरिये सेलेक्शन होना था लेकिन यूपी में सरकार बदलने के बाद इसकी प्रक्रिया रोक दी गई थी। बाद में आयोग ने सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर ही चयन का फैसला किया।

UPSSSC tubewell operator exam paper leak

आपको बता दें कि नलकूप चालक का एग्जाम 3210 पदों के लिए आज प्रदेश के आठ जिलों में आयोजित होनी थी। इसके लिए पूरे प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वहीं आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने बताया कि परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है। इसकी जांच कराई जा रही है कि पेपर कैसे लीक हुआ। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

UPSSSC tubewell operator exam paper leak

वहीं परीक्षा देने के लिए शनिवार देर रात लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, आगरा और बरेली समेत जगह-जगह पहुंचे अभ्यर्थियों को जब पता चला कि नलकूप ऑपरेटर परीक्षा पेपर लीक होने के चलते स्थगित हो गई है तो उन लोगों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की।