
UPSSSC Vacancy: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC) ने रुकी हुई भर्ती परीक्षाओं को कराने की तारीख घोषित कर दी है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने कार्यक्रम जारी किया है। इन परीक्षाओं से करीब 2462 पदों पर भर्ती होगीं।
एक्स-रे टेक्नीशियन सामान्य चयन के लिए लिखित परीक्षा 15 दिसंबर को 10 से 12 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाने के संबंध में जानकारी अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https//upsssc.gov.in पर दी जाएगी। सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा में स्कोर के आधार पर टाइपिंग परीक्षा 19 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
लेखा परीक्षक एवं सहायक लेखाकार भर्ती के लिए 5 जनवरी को 10 से 12 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। दंत स्वास्थ्य विज्ञानी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 5 जनवरी को अपराह्न 3 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। भर्ती परीक्षाओं के बारे में जानकारी आयोग की वेबसाइट पर ली जा सकती है।
Published on:
13 Nov 2024 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
