लखनऊ

बेढंग कपड़ों के लिए जानी जाती हैं उर्फी जावेद, जानते हैं कि वो यूपी में कहां से हैं?

10 Photos
Published: March 21, 2023 03:28:04 pm
1/10

उर्फी जावेद ने लखनऊ से निकलकर अपनी पहचान पूरी दुनिया में बनाई है। आज के समय में हर कोई इनकी खूबसूरती का दीवाना है।

2/10

आइए जानते हैं उर्फी जावेद के बारे में कि आखिर कैसे उन्होंने देश और विदेश में नाम कमाया। जानते हैं उनके जीवन परिचय के बारे में।

3/10

उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ। उर्फी की माँ का नाम जकिया सुल्ताना है। उर्फी की एक बहन डॉली जावेद भी है।

4/10

उन्होंने अपनी पढाई सिटी मांटेसरी स्कूल से की है और फिर आगे की पढाई के लिए उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी का रुख किया। वहां से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया।

5/10

उर्फी को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का बहुत शौक था। यही शौक उन्हें मुंबई शहर तक खींच लाया। वह पहले दिल्ली के एक फैशन डिजाइनर के यहां असिस्टेंट की जॉब करती थीं।

6/10

साल 2017 में उर्फी ने मेरी दुर्गा नाम के टीवी सीरियल में आरती नाम की लड़की का रोल निभाया। जिसके बाद 2018 में उन्होंने सात फेरों की हेरा फेरी टीवी सीरियल में कामिनी जोशी का रोल निभाया। इस सीरियल में अपना रोल निभाने के बाद वह कलर्स चैनल में प्रसारित बेपनाह शो में बेला के रूप में नजर आई।

7/10

इसी के साथ वह बिगबॉस OTT में पार्टिसिपेट करने वाली पार्टिसिपेंट्स रही। बिगबॉस OTT से फेम पाने वाली उर्फी ज्यादातर समय अपने पहनावे को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी।

8/10

उर्वी जावेद को कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है। वह कई बार अपने पहनावे और बेढंग कपड़ों की वजह से लोगों की नजर में आई है।

9/10

उर्फी जावेद का हाल में ही यह बयान सामने आया है कि जबरदस्ती का पर्दा रखना बहुत गलत है। इस्लाम धर्म में महिलाओं को अपनी मर्जी से बुर्का करने के लिए कहा है ना कि जबरदस्ती पर्दा रखवाकर उन्हें पर्दे के अंदर रखा जाए।

10/10

इसी के साथ उन्होंने यह कहा कि पर्दा रखने की प्रथा या नियम डेढ़ हजार साल पहले के हैं। पहले के समय और आज के समय में बहुत फर्क है। आज के समय में पर्दे की जरूरत महिलाओं को नहीं बल्कि आदमियों को है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.