9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान: उत्तर प्रदेश में बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या, जानें यूपी में एक्टिव केसेज की संख्या…

बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 21 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं जिनमें से सबसे ज्यादा मामले सहारनपुर में मिले हैं। सहारनपुर में चार, लखनऊ में तीन, प्रयागराज में तीन, नोएडा में तीन, गाजियाबाद में तीन व अमरोहा में एक कोरोना वायरस मरीज पाया गया है। बीते 24 घंटे में 15 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या की अपेक्षा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है लिहाजा लगातार उत्तर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Dec 24, 2021

corona.jpg

लखनऊ. कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंता में है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के तहत अब उत्तर प्रदेश में कुल 216 संक्रमित मरीज हैं। 3 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में मात्र 93 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज थे। लगातार मरीजों की बढ़ रही संख्या स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता बनी हुई है।

बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 21 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं जिनमें से सबसे ज्यादा मामले सहारनपुर में मिले हैं। सहारनपुर में चार, लखनऊ में तीन, प्रयागराज में तीन, नोएडा में तीन, गाजियाबाद में तीन व अमरोहा में एक कोरोना वायरस मरीज पाया गया है। बीते 24 घंटे में 15 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या की अपेक्षा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है लिहाजा लगातार उत्तर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

ये भी पढें: इतना पैसा की छापा मारने गई टीम के होश उड़गए, सपा के करीबी इत्र व्यापारी ने दीवारों में चुनवा रखे थे नोटों के बंडल, देखें तस्वीरें

हालांकि उत्तर प्रदेश में जो कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें से 2 मरीज गाजियाबाद में ऐसे हैं जिनमें ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद गाजियाबाद में सतर्कता बढ़ा दी गई है। नोएडा में संक्रमित मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है वहीं अस्पतालों में बड़ों की संख्या बढ़ाई गई है शासन के निर्देशों पर सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें: Petrol Rate Today (24th December 2021), Petrol Price Today in India: ये हैं ताजा पेट्रोल की कीमतें, आप के शहर में इस रेट में मिल रहा पेट्रोल

कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच योगी सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण की आपदा से निपटने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 1,84,000 लोगों की जांच की गई है। शासन के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जहां अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों को बेहतर इलाज करने के व्यवस्था कर लेने के निर्देश दिए हैं तो वहीं दूसरी ओर आम जनता से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह भी किया जा रहा है।