10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फाइलेरिया योद्धा की कहानी उनकी जुबानी, जाने कैसे दी बीमारी को मात

राम कुमार ने 226 लोगों को खिलाई फाइलेरिया रोधी दवा, अपनी कहानी सुना लोगों से दवा खाने की करते हैं अपील

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 22, 2024

Filaria Warrior

Filaria Warrior

'मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंजिल मगर। लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया।' यह शेर मोहनलालगंज ब्लॉक के बिंदौआ गांव के फाइलेरिया मरीज 63 वर्षीय राम कुमार द्विवेदी पर बिल्कुल सटीक बैठता है। राम कुमार साल 2019 में होमगार्ड की नौकरी से सेवानिवृत हुए। तीन माह पहले वह दुर्गामाता फाइलेरिया समूह से जुड़े और लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए जागरूक करना शुरू किया। वह बताते हैं कि पहले तो वह जब समूह से जुड़े तो लोगों ने कहा कि इससे क्या लाभ होगा लेकिन मुझे फाइलेरिया की गंभीरता का एहसास था। मेरे बाद समूह में धीरे-धीरे कर 10 लोग और जुड़ गए।

यह भी पढ़े : मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी: 22, 23, 24, 25 फरवरी तक 48 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट


राम कुमार बताते हैं कि लगभग 20 साल से फाइलेरिया से पीड़ित हैं और उनका बायां पैर प्रभावित है। तमाम इलाज के बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ। जब दवा खाते थे तो सूजन कम हो जाती थी लेकिन उसके बाद बढ़ जाती। जब से समूह से जुड़े और व्यायाम व फाइलेरिया ग्रसित पैर की देखभाल के तरीके सीखे। व्यायाम से सूजन नहीं बढ़ी है। समूह से जुड़कर ही यह जानकारी मिली की फाइलेरिया से बचाव का सबसे अच्छा तरीका फाइलेरियारोधी दवा का सेवन है। इसके बाद मैनें लोगों को जागरूक करना शुरू किया।

यह भी पढ़े : काशी में प्रधानमंत्री मोदी का प्रवास, 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की देंगे सौगात


कई बार लोग दवा खाने से इंकार करते हैं, लोग कहते हैं कि मुझे फाइलेरिया नहीं है तो मैं दवा क्यों खाऊं या फिर दवा को लेकर तरह-तरह की बातें करते हैं, ऐसे में मैं लोगों को बताता हूं कि फाइलेरिया रोधी दवाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं और फाइलेरिया से बचने का सबसे अच्छा तरीका इन दवाओं का सेवन है। इस दौरान मैं लोगों को अपना पैर दिखाता हूं और अपनी कहानी भी बताता हूं, जिसके बाद लोग दवा खाने के लिए राजी हो जाते हैं।

यह भी पढ़े : सीतापुर में जगदंबा राज राजेश्वरी मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा पर योगी ने बताए 'नैमिषारण्य तीर्थ' की महिमा


जिला मलेरिया अधिकारी डा. रितु बताती हैं कि यह फाइलेरिया नेटवर्क जनपद के पांच ब्लॉक सरोजनी नगर, मोहनलालगंज, माल, बक्शी का तालाब और काकोरी में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आमजन को फाइलेरिया से बचाने के लिए बीती 10 फरवरी से सामूहिक दवा सेवन (आईडीए) अभियान शुरू किया गया है, जिसका समापन 28 फरवरी को होगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को इस बीमारी से बचाने की दवा खिला रहीं हैं। इस अभियान के दौरान राम कुमार द्विवेदी कई बार स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जाकर दवा खिलाने में विभाग का सहयोग करते हैं। अब तक उन्होंने दवा खाने से इंकार करने वाले 226 लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिला चुके हैं।