20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ललितपुर में तेज रफ्तार कार ने 2 को रौंदा, मलिहाबाद में डिवाइडर से टकराई कार

यूपी में नए साल के पहले दिन 4 बड़े सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई है।

1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nazia Naaz

Jan 01, 2023

दोनों गाड़ियों में सवार 6 लोग हुए घायल

मलिहाबाद में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोग घायल हो गए। कार डिवाइडर के टकरा कर रॉन्ग साइड आ गई, औऱ सामने से आ रही दूसरी कार को टक्कर मार दी। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया है। हादसा मलिहाबाद के नजर नगर के पास हुआ।

ललितपुर सड़क हादसे में 1 की मौत

इससे पहले करीब शाम 4 बजे ललितपुर में भी सड़क हादसा हुआ । थाना जाखलौन के रामपुरा गांव में तेज रफ्तार कार ने दो युवकों को रौंद दिया।
हादसे में एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को झांसी मेडिकल रेफर किया गया।

जालौन में 3 किसानों की मौत

जालौन में घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर गड्‌ढे में पलट गया। हादसे में 3 किसानों की मौत हो गई। घटना कदौरा थाना क्षेत्र के कुंवाखेड़ा की है। तीनों किसान ट्रैक्टर से हरी मटर बेचकर लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर बेकाबू होकर गड्‌ढे में पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक किसानों की पहचान भूरे , प्रताप सिंह और लोकेंद्र के रूप में की है।

ये भी पढ़ें: नए साल में 41 सौ करोड़ से उम्मीदों को लगेंगे पंख, जानिए गोंडा में क्या-क्या करेगा रन

महराजगंज के 3 युवकों की मौत

महराजगंज के 3 युवकों की गोरखपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल भी हुए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महराजगंज के निचलौल कस्बे से 5 दोस्त नए साल से पहले घूमने गए थे। नए साल पर वो लोग घर वापस आ रहे थे। तभी उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई।