6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मारक घोटाला : यूपी निर्माण निगम के चार रिटायर्ड अफसरों की गिरफ्तारी, कई और राडार पर

- अखिलेश यादव की सिफारिश पर योगी की सरकार में हुआ अमल

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Apr 12, 2021

uttar pradesh smarak ghotala

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. बसपा प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) के ड्रीम प्रोजेक्ट में 4200 करोड़ का घोटाला हुआ था। इसे स्मारक घोटाले के नाम से जाना जाता है। हाल ही में इस मामले में चार रिटायर्ड अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। यूपी सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) लखनऊ और नोएडा में बने भव्य स्मारकों में घोटाले की जांच कर रही है। खास बात यह है कि इस घोटाले में जांच की सिफारिश अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में हुई थी और कार्रवाई अब योगी आदित्यनाथ की सरकार में हो रही है।

जिन पर भी गोलमाल की आशंका वे अब साथ नहीं
9 अप्रैल को विजिलेंस टीम ने राजकीय निर्माण निगम के तत्कालीन चार बड़े अधिकारियों को गिरफ्तार किया। इनमें वित्तीय परामर्शदाता विमलकांत मुद्गल, महाप्रबंधक तकनीकी एसके त्यागी, महाप्रबंधक सोडिक कृष्ण कुमार और इकाई प्रभारी कामेश्वर शर्मा शामिल हैं। कई अन्य की जल्द ही गिरफ्तारी की बात हो रही है। लेकिन, सवाल अब भी यही है कि इस घोटाले के असली मछलियां अब भी पकड़ से दूर हैं। मायावती के निकटस्थ माने जाने वाले और उनकी सरकार में शामिल रहे कई नेता अब पार्टी छोड़ चुके हैं। परियोजना से जुड़े कई अन्य अफसर भी रिटायर्ड हो चुके हैं। ऐसे में सवाल है विजिलेंस टीम का अब किनकी गिरफ्तारी का शिगूफा छोड़ रही है।

यह भी पढ़ें : अंबेडकर जयंती के बहाने उत्तर प्रदेश में दलित पॉलिटिक्स शुरू, जानें- राजनीतिक दलों की स्ट्रैटजी

2007 से 2011 के बीच का मामला
मामला वर्ष 2007 से 2011 का है। तब प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी। मायावती मुख्यमंत्री थीं। लखनऊ और नोएडा में दलित महापुरुषों के नाम पर तब पांच स्मारक पार्क बनाने के लिए लगभग 4,300 करोड़ रुपये स्वीकृत किये थे। इसमें से लगभग 4200 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। पार्को में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती, बसपा संस्थापक कांशीराम व बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के अलावा पार्टी के चुनाव चिह्न हाथी की सैकड़ों मूर्तियां लगाई गईं थीं। तब स्मारकों में लगे पत्थरों के ऊंचे दाम वसूलने की बात सामने आई थी। लोकायुक्त जस्टिस एनके मेहरोत्रा की जांच रिपोर्ट में अनुमान लगाया था कि करीब एक तिहाई रकम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।

कागजों में दिखायी ढुलाई
जांच के बाद पता चला कि कागजों में तो दिखाया गया कि पत्थरों को राजस्थान ले जाकर वहां कटिंग कराई गई और फिर तराशा गया। जबकि पत्थरों की तराशी राजस्थान में नहीं बल्कि मिर्जापुर में एक साथ 29 मशीनें लगाकर की गई थीं। इन सबके बीच ढुलाई के नाम पर भी करोड़ों रुपयों का खेल हुआ। कंसोर्टियम बनाया गया जो कि खनन नियमों के खिलाफ था। 840 रुपये प्रति घनफुट के हिसाब से ज्यादा वसूली की गई।

यह भी पढ़ें : अंबेडकर जयंती पर मनायें 'दलित दिवाली'- अखिलेश यादव

चेहेते ठेकेदारों को मिला था कमीशन
आरोप है कि मायावती सरकार के खास मंत्रियों, अफसरों और इंजीनियरों ने अपने चहेतों को मनमाने ढंग से पत्थर सप्लाई का ठेका दिया था और मोटा कमीशन लिया था। विजिलेंस की जांच में यह बात भी सामने आयी थी कि मनमाने ढंग से अफसरों को दाम तय करने के लिए अधिकृत कर दिया गया था। ऊंचे दाम तय करने के बाद पट्टे देना शुरू कर दिया गया था। सलाहकार के भाई की फर्म को मनमाने ढंग से करोड़ों रुपये का काम दे दिया गया था।

सपा ने 2014 में शुरू कराई जांच
वर्ष 2014 में लोकायुक्त जस्टिस एनके मेहरोत्रा ने स्मारकों के निर्माण में 1,400 करोड़ के घोटाले की आशंका जताते हुए सीबीआई या एसआईटी से मामले की विस्तृत जांच कराने की सिफारिश की थी। इसके बाद सरकार ने मामले की जांच यूपी पुलिस के सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) को सौंपी थी। मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की दखल के बाद विजिलेंस ने जांच पूरी की और अभियोजन की स्वीकृति के लिए प्रकरण शासन को भेजा। अभियोजन की स्वीकृति के लिए प्रकरण अभी भी शासन स्तर पर लंबित है।

यह भी पढ़ें : यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- योगी सरकार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त, अपराधियों के पौ बारह