28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑटोमैटिक पिस्टल, मशीन गन और असॉल्ट राइफल से लैस होगी UP SSF, योगी सरकार ने दिए 23 करोड़ रुपए

Uttar Pradesh Special Security Force: उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (UP SSF) को सरकार अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने जा रही है। अब, जवान सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, सब मशीन गन, असॉल्ट राइफल से लैस होंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Mar 18, 2024

uttar_pradesh_special_security_force_will_be_equipped_with_automatic_pistol_machine_gun_and_assault_rifle_.jpg

Uttar Pradesh Special Security Force

Uttar Pradesh Special Security Force: उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल यानी यूपी एसएसएफ को अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने जा रही है। इसके लिए 23 करोड़ से ज्यादा का बजट के लिए शासन से अनुमति मिल गई है। इस पैसे से यूपी एसएसएफ के लिए सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, सब मशीन गन, असॉल्ट राइफल समेत अन्य हथियार एवं साजो सामान की खरीद की जाएगी।

यूपी एसएसएफ के लिए इन हथियारों और साजो सामान की खरीद के लिए 23,049,975 करोड़ (रुपए तेईस करोड चार लाख निन्यानवे हजार सात सौ पचास) की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है। इसके साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत धनराशि से उपकरण की खरीदारी 31 मार्च, 2024 तक हर हाल में कर ली जाए। हथियारों को खरीदने के बाद अगर दी गयी राशि में से अगर अगर कुछ बच जाती है तो उसे वापस सरकार के कोष में भेजी जाएगी इससे कोई दूसरी चीज नहीं करी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: दामाद को मैदान में देख ससुर हटे पीछे, अब मिश्रिख लोकसभा सीट पर बहनोई और साले के बीच होगा सीधा मुकाबला

उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के लिए जो हथियार खरीदे जाएंगे। उनमें 465 ऑटोमैटिक पिस्टल, 1113 सब मशीन गन, 330 असॉल्ट राइफल, 500 बी आर जैकेट, 500 बी आर हेलमेट, 1714 पाली कार्बोनेट शील्ड और 2025 पाली कार्बोनेट लाठी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा इन हथियारों की गुणवत्ता उसकी उपयोगिता, उसके स्पेसिफिकेशंस के साथ साथ उसकी मेक को देखने, उससे संतुष्ट होने के बाद ही सभी ख़रीद की जाएगी।

सितंबर 2020 में यूपीएसएसएफ का हुआ था गठन
उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) की छठी बटालियन स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया था। यूपीएसएसएफ का गठन सितंबर 2020 में प्रदेश के कोर्ट, प्रमुख धार्मिक स्थलों एवं प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए किया गया था। परिणामस्वरूप जून 2021 में यूपीएसएसएफ की पांच बटालियन गठित की गई थीं, जिनमें लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, मथुरा व सहारनपुर की बटालियन शामिल हैं। यूपीएसएसएफ की प्रथम बटालियन लखनऊ में मेट्रो की सुरक्षा में भी तैनात है।