
UP Top 10 News: राम मंदिर के पास सिख गुरुओं का स्मारक बनाने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र
राम मंदिर के पास सिख गुरुओं का स्मारक बनाने की अपील
अयोध्या. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण स्थल के पास राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह ने सिख गुरुओं की स्मृति में एक स्मारक बनाने की मांग की हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राम मंदिर के पास साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज और साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के स्मारक बनाए जाने की अपील की है। पत्र में कहा है '1672 में साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज श्री राम जन्मभूमि गए थे और उन्होंने निहंग सिखों का एक बड़ा जत्था अयोध्या श्री राम जन्म भूमि को मुगलों से आजाद कराने के लिए भेजा था। गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के साक्ष्य अभी भी उपरोक्त घटना का प्रमाण प्रस्तुत करते हैं। ऐसा पवित्र स्थल जहां प्रभु श्री राम के भव्य एवं विशाल मंदिर का निर्माण हो रहा है, इसके पास किसी स्थल पर सिख गुरुओं की स्मृति में दिए कि स्मारक का निर्माण किए जाने से संपूर्ण सनातन समाज में भाईचारे एवं सद्भाव का एक उत्तम संदेश जाएगा।'
हाईटेंशन का लाइन का तार टूटा, दंपत्ति की मौत
कन्नौज. किशनपुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव में दरवाजे पर सो रहे उमेश निषाद (43) पर हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से मौत हो गई। बीच बचाव में आई उसकी पत्नी रन्नो देवी (40) की भी मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया और आला अधिकारियों को बुलाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि लाइन जर्जर थी। उसे बदलवाने के लिए कई बार शिकायत भी की गई थी। कोई सुनवाई न होने की वजह से यह हादसा हुआ।
देर रात टहल रहे दरोगा की लेडी कॉन्स्टेबल ने लगाई क्लास
लखनऊ. लॉकडाउन में रात 10 बजे लखनऊ की सड़कों पर अपने दोस्तों के साथ तफरीह कर रहे दारोगा को एक महिला सिपाही ने आड़े हाथों लिया। दारोगा सिविल ड्रेस में थे, महिला सिपाही ने जब लॉकडाउन के नियमों का हवाला दिया और कहा कि इतने लोगों का एक साथ खड़ा होना ठीक नहीं है तो उनके सामने सिवाय सॉरी के कोई शब्द नहीं बचा। उन्होंने अपना परिचय दिए बिना सॉरी कहा और दोस्तों के साथ निकल गए। महिला सिपाही लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करने पर दरोगा को जमकर डांट लगाई।
बकरीद पर दारुल उलूम की गाइडलाइन
लखनऊ. इस्लामी शिक्षा के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद ने ईद उल अज़हा (बकरीद) को लेकर अपनी गाइडलाइंस जारी की है। इसमें कहा गया है कि कुर्बानी सिर्फ जानवर को ज़िब्हा करना नहीं बल्कि इस्लाम की अहम निशानी है इसलिए मुसलमान हर साल की तरह इस साल भी कुर्बानी का प्रबंध करे। मुफ्तियों ने कहा कि कुर्बानी में गफ़लत बरतना इस्लाम और एहले इस्लाम के लिए नुकसानदेह है। गाइडलाइन में ये भी कहा गया है कि कोरोना का कहर अभी जारी है, इसलिए जरूरी है कि कोविड 19 को लेकर दिए गए हुकूमत और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन किया जाए।
रक्षाबंधन के लिए यूपी रोडवेज की स्पेशल बसें
लखनऊ. रक्षाबंधन के मद्देनजर परिवहन निगम अतिरिक्त बसें चलाने जा रहा है। इसके लिए प्रदेश भर में करीब पांच हजार अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। लखनऊ से 565 बसें चलेंगी। इनमें 70 एसी बसें भी शामिल हैं। यात्री एसी बसों के लिए ऑनलाइन और साधारण बसों के लिए टिकट काउंटर से टिकट ले सकेंगे। बुकिंग शुरू हो गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस के मुताबिक आज से पांच अगस्त तक अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन सेवा न होने के चलते बसों में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसी वजह से स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं। ये बसें लम्बी दूरी जैसे गोरखपुर, दिल्ली, आगरा, वाराणसी, इलाहाबाद आदि के लिए चलाई जाएंगी। यह स्पेशल बसें लखनऊ के चारों बस अड्डों (आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध) से चलेंगी।
राफेल लेकर उड़े हरदोई के विंग कमांडर अभिषेक
हरदोई. दुनिया के शक्तिशाली लड़ाकू विमानों में शुमार राफेल विमान फ्रांस से भारत के लिए उड़ान भर चुका है। खास बात ये है कि पहली खेप में भारत आ रहे पांच राफेल विमान में से एक को विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी ला रहे हैं। अभिषेक हरदोई जनपद के संडीला कस्बे के मोहल्ला बरौनी के निवासी हैं। संडीला निवासी अनिल त्रिपाठी जयपुर में रहते हैं। अनिल त्रिपाठी के बेटे अभिषेक एयर फोर्स में विंग कमांडर हैं। गांव के लाल द्वारा इस ऐतिहासिक घड़ी में शामिल होने की वजह से परिजनों व ग्रामीणों में हर्ष व गौरव का माहौल है। गांव में रह रहे उनके परिजनों का कहना है कि अभिषेक रहते तो जयपुर में हैं, लेकिन परिवार के सभी कार्यक्रम शिरकत करते हैं। शुरुआत से ही इंडियन एयरफोर्स में जाने की चाह रखने वाले अभिषेक की इस उपलब्धि पर सभी को गर्व है।
बाराबंकी में 120 किलो कछुए का मांस बरामद
बाराबंकी. बाराबंकी में 120 किलो कछुए के मांस के साथ पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि यह मांस उत्तराखंड से लाया जा रहा था। इंटर पोल से लेकर डब्ल्यूसीसी, कछुओं पर काम करने वाली संस्था टीएसए सहित सहित तमाम लोगों से पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ में पता लगा कि यह उत्तर भारत में अपने आप में पहला मामला है। अभी तक जिंदा कछुओं की तस्करी के अंतर्राष्ट्रीय मामले सामने आए हैं। लेकिन कछुओं के मांस का मामला पहली बार सामने आया है।
कानपुर में 15 वॉलिंटियर पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल
कानपुर. कोरोना से बचाव के लिए स्वदेशी को-वैक्सीन का मानव ट्रायल शहर के 15 वॉलिंटियर पर होगा। इन सभी वॉलिंटियर की सेहत की स्क्रीनिंग की गई है और सेहत संबंधी विभिन्न जांचों के लिए इनका सैंपल इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की दिल्ली स्थित लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद इन्हें वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। कानपुर प्रदेश का पहला शहर होगा जहां कोविड वैक्सीन के ट्रायल की शुरुआत हो रही है। यह वैक्सीन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से जुड़ी भारत बायोटेक कंपनी ने तैयार की है। आईसीएमआर की निगरानी में यह ट्रायल देश के विभिन्न प्रांतों के 12 चिकित्सा संस्थानों में किया जा रहा है। इसके लिए यूपी में कानपुर के प्रखर अस्पताल और गोरखपुर के एक निजी क्षेत्र के अस्पताल को चयनित किया गया
महंगी हो सकती है बिजली
लखनऊ. पावर कार्पोरेशन पांच से आठ फीसदी तक बिजली दरों में बढ़ोतरी करने की तैयारियों में जुट गया है। उसने वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) की कमियों पर गुपचुप तरीके से जवाब दाखिल कर दिया है। हालांकि, उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इसका खुलकर विरोध किया है। परिषद ने कहा है कि कंपनियों पर उपभोक्ताओं का उदय व ट्रूअप का बकाया पास ऑन कर दिया जाए तो 25 फीसदी बिजली की दरों में कमी हो जाएगी। अगर इसमें बिजली कंपनियों के 4500 करोड़ के गैप को और कम कर दिया जाए तब भी 16 फीसदी बिजली की दरों में कमी आ जाएगी। परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा का कहना है कि बिजली कंपनियों की तरफ से अभी तक कैटेगरी वाइस बिजली दर बढ़ोत्तरी का कोई प्रस्ताव दाखिल नहीं किया गया है।
रामलला को रक्षासूत्र भेंट करेंगी मुस्लिम महिलाएं
अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की समर्थक मुस्लिम बहनों ने रक्षासूत्र तैयार किया है, जिसे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के माध्यम से रामलला को पहुंचाया जाएगा। यह सभी मुस्लिम महिलाएं राम मंदिर की समर्थक हैं। यही नहीं बल्कि इन महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी रक्षा सूत्र तैयार कर रही हैं। रक्षासूत्र तैयार करने के बाद डाक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व आरएसएस के इंद्रेश कुमार को भेजा जाएगा। मुस्लिम महिलाएं पांच अगस्त को ट्रस्ट के माध्यम से रामलला को भी रक्षासूत्र भेंट करेंगी। मुस्लिम महिलाओं का मानना है कि पाच अगस्त राम मंदिर का भूमि पूजन ऐतिहासिक दिन होगा और इस दिन मुस्लिम भाइयों का भी राम मंदिर के लिए योगदान होना चाहिए।
Published on:
28 Jul 2020 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
