18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Porn Site देखने में UP का यह शहर है अव्वल, पीडोफीलिया से ग्रसित हैं लोग

चार महीने पहले गूगल ट्रेंड्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ गूगल सर्च इंजन के ज़रिए देखी जाने वाली पॉर्न साइट्स में दुनिया के पहले 10 शहरों में से 6 शहर भारत के हैं।

2 min read
Google source verification

image

Rohit Singh

Mar 16, 2016

pornography

pornography

लखनऊ।
लखनऊ और कानपुर जैसे दो महानगरों के बीच में स्थित प्रदेश का उन्नाव जिला साल 2013 के बाद एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। साल 2013 में इस जिले के छोटे से गांव डौंडिया खेड़ा में एक हजार टन सोने की खुदाई को लेकर उन्नाव अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में था, लेकिन इस बार एक अनोखे विषय को लेकर ये जिला चर्चा में है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोग उन्नाव को गूगल पर सर्च कर रहे हैं।


चार महीने पहले गूगल ट्रेंड्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ गूगल सर्च इंजन के ज़रिए देखी जाने वाली पोर्न साइटों में दुनिया के पहले 10 शहरों में से 6 शहर भारत के हैं। इनमे देश की राजधानी दिल्ली पॉर्न सर्च करने वाले भारतीय शहरों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर है। दिल्ली के बाद पुणे, मुंबई, हावड़ा, उन्नाव और बंगलुरु हैं। इसमें अश्लील साइट्स देखने में भारत में उन्नाव का नाम पांचवे और यूपी में पहले नंबर पर है।


इस खुलासे के बाद कलम और तलवार की धरती कहे जाने वाले उन्नाव पर एक बदनुमा दाग लग गया है। बताते चलें उन्नाव की धरती ने जहाँ साहित्यकार प्रताप नारायण मिश्र और सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जैसे साहित्यकारों को जन्म दिया वहीं देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले महान क्रांंतिकारी चंद्रशेखर आजाद भी यहीं पैदा हुए थे।


सबसे ज्यादा देखा जाता है चाइल्ड सेक्स-

गूगल ट्रेंड्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश के एक छोटे से ज़िले उन्नाव में लोग सबसे ज्यादा 'चाइल्ड सेक्स' सर्च करते हैं। बताते चलें कि उन्नाव शहरी आबादी के लिहाज से यूपी में 35वें स्थान पर है।


पीडोफीलिया से ग्रसित हैं उन्नाव के लोग-
केजीएमयू के वरिष्ठ मनोरोग चिकित्सक डॉ. आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि पीडोफीलिया एक प्रकार की मानसिक विकृति है। इसमें व्यक्ति के अंदर असामान्य सेक्स की इच्छा बहुत प्रबल हो जाती है। जिसके कारण वह छोटे बच्चों के साथ सेक्स या किसी असामान्य स्थिति के अनुरूप सेक्स को अंजाम देना चाहता है। इसी स्थिति में वह इंटरनेट पर इस तरह की असामान्य चीजें सर्च करता है।


डॉ. त्रिपाठी बताते हैं कि सेक्स को देखने की इच्छा सभी सामान्य लोगों में होती है, लेकिन पॉर्न मूवी देखने की इच्छा इतनी प्रबल हो जाती है कि उसकी वजह से उनके अन्य काम बाधित होने लगते हैं और उनका फ्यूचर बर्बाद होने लगता है। तब ये इच्छा बीमारी का रूप ले लेती है। इसके आलावा बेरोजगार लोग, अपने संबंधों को बनाने में असफल लोग पॉर्नोग्राफी का सहारा लेते हैं।

ये भी पढ़ें

image