
UP TOP 10 NEWS: उच्च शिक्षा विभाग के हर शिक्षक की जांच कराएगी सरकार
उच्च शिक्षा विभाग के हर शिक्षक की जांच कराएगी सरकार
लखनऊ. राज्य विश्वविद्यालयों, राजकीय और अनुदानित महाविद्यालयों में कार्यरत हर शिक्षक की नियुक्ति की जांच होगी। उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने जांच का शासनादेश जारी कर दिया है। सभी जिलाधिकारियों को जांच समिति और उपसमिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। 31 जुलाई तक जांच पूरी कराकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश हैं। जांच समिति में अपर पुलिस अधीक्षक को सदस्य और क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को सदस्य सचिव नामित किया जाएगा। अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षकों की जांच के लिए डीएम द्वारा नामित एसडीएम की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की जाएगी। समिति में जिले के राजकीय महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय के एक वरिष्ठ प्रवक्ता को सदस्य नामित किया जाएगा।
प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल की देखरेख प्राइवेट हाथों में होगी
प्रयागराज. उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशन की देखरेख निजी हाथों में होगी। रेलवे ने उत्तर मध्य रेलवे के ग्वालियर व देश के अन्य तीन स्टेशन नागपुर, अमृतसर और साबरमती स्टेशनों को इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीडीसी) के माध्यम से निजी हाथों में सौंपने की कवायद शुरू कर दी। स्टेशनों को लेने के लिए आधार राशि के ऊपर कंपनियां बोली लगाएंगी। नई व्यवस्था में स्टेशन पर नियंत्रण रेलवे का होगा लेकिन व्यवस्था और विकास की जिम्मेदारी कंपनी के पास होगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों स्टेशनों पर फैसला रेलवे बोर्ड करेगा।
राममंदिर निर्माण में कारसेवा के लिए विहिप को संतों के आदेश का इंतजार
अयोध्या. राममंदिर निर्माण में कारसेवा के लिए विहिप को संतों के आदेश का इंतजार है। कारसेवकपुरम में कानपुर, अवध, काशी व गोरक्ष सहित चार प्रांत के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में राममंदिर निर्माण में विहिप की भूमिका को लेकर मंथन किया गया। शीर्ष पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही शुभ मुहूर्त में राम मंदिर का भूमि पूजन होगा। मंदिर का मॉडल और पूजित शिलाओं से समझौता नहीं होगा। हिंदू जनमानस को तन-मन-धन के साथ विजयोत्सव स्वरूप में राम मंदिर निर्माण की कार सेवा के लिए तैयार रहना होगा। बैठक में 27 पदाधिकारियों के अलावा किसी और को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा भी इस बैठक से बाहर रहे।
सीबीआई की विशेष कोर्ट में लगा वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम
लखनऊ. अयोध्या में विवादित ढांचा ध्वंस मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत में बीमार और वृद्ध आरोपितों का बयान दर्ज करने के लिए न्यायालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम लगवा दिया है। सुनवाई के दौरान अदालत के समक्ष सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक ललित कुमार सिंह एवं पूर्णेंदु चक्रवर्ती के अतिरिक्त आरके यादव उपस्थित थे।
विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दर का प्रस्ताव नहीं देने पर कंपनियों को दिया नोटिस
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों द्वारा समय से वित्तीय वर्ष 2020-21 की बिजली दर व वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) का प्रस्ताव नहीं दाखिल किए जाने पर बिजली कंपनियों के प्रबंध निदेशकों को नोटिस जारी किया है। सभी से तीन जुलाई को तलब किया है। इस बीच उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने बिजली की दर घटाकर उपभोक्ताओं को राहत देने के संबंध में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को प्रस्ताव सौंपा है।
उम्रदराज दूल्हे को देख दुल्हन का शादी से इनकार, लौटी बरात
अयोध्या. उम्रदराज दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद बरात बगैर दुल्हन के ही बैरंग लौट गई। मामला बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र के नासिरपुरमूसी बिलारी माफी का है। बिलारीमाफी निवासी एक युवती (19) की मां की कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है। इसके बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। इसके बाद युवती के पिता ने युवती की शादी गैर जनपद में तय की। दोपहर दूल्हा तीन वाहनों से बरात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा। दूल्हे की उम्र अधिक देखकर शादी पर आपत्ति जताई। उसके बाद शाम को दूल्हा और बरात बैरंग वापस लौट गई।
पेट्रो कीमतों का विरोध करने सड़क पर उतरी आप, नेताओं पर मुकदमा
बहराइच. बहराइच में आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी सहित उनके 8-10 सहयोगियों के खिलाफ महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि संतोष कुमारी अपने सहयोगियों के साथ पेट्रोल, डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन कर रही थी। इसलिए उन पर सरकार विरोधी नारेबाजी करने पर कोतवाली नगर में धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा महामारी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हुआ है।
बेकाबू डंपर ने टेंपो में मारी जोरदार टक्कर, छह की मौत
कानपुर. कानपुर-हमीरपुर रोड पर बेकाबू डंपर ने सवारियों से भरी टेंपो में टक्कर मार दी। जगन्नाथपुर गांव स्थित राजकीय आईटीआई के पास हुई इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। मरने वालों में हमीरपुर की महिला व उसके दो बच्चे भी हैं। चालक डंपर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। टेंपो घाटमपुर से सवारियां लेकर पतारा जा रहा था। तभी कानपुर से हमीरपुर जा रहे डंपर ने आईटीआई के सामने टेंपो में टक्कमार दी। टेंपो दस फीट दूर जा गिरा।
बहराइच में महिला पॉलिटेक्निक बनेगा कोरोना अस्पताल
बहराइच. देवीपाटन मंडल के सभी जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बहराइच मेडिकल कॉलेज के सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए बहराइच के महिला पॉलिटेक्निक को कोविड-19 अस्पताल बनाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। ताकि देवीपाटन मंडल के बहराइच, गोंडा, बलरामपुर तथा श्रावस्ती जिलों के मरीजों का इलाज हो सके।
Published on:
27 Jun 2020 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
