28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Top 10 News: प्रेमी जोड़े को कुल्हाड़ी मारकर जिंदा जलाया, एंबुलेंस में घंटों रहने के बाद गई जान

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां अपनी प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को लड़की के घरवालों के गुस्से का सामना करना पड़ा। दरअसल, बुधवार देर रात भोला अपनी प्रेमिका प्रियंका से मिलने उसके घर गया

4 min read
Google source verification
UP Top 10 News: प्रेमी जोड़े को कुल्हाड़ी मारकर जिंदा जलाया, एंबुलेंस में घंटों रहने के बाद गई जान

UP Top 10 News: प्रेमी जोड़े को कुल्हाड़ी मारकर जिंदा जलाया, एंबुलेंस में घंटों रहने के बाद गई जान

प्रेमी जोड़े को कुल्हाड़ी मारकर जिंदा जलाया

बांदा. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां अपनी प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को लड़की के घरवालों के गुस्से का सामना करना पड़ा। दरअसल, बुधवार देर रात भोला अपनी प्रेमिका प्रियंका से मिलने उसके घर गया। दोनों को साथ में देखने पर लड़की के परिजनों ने कुल्हाड़ी से दोनों पर वार कर दिया। इसके बाद दोनों को घायल अवस्था में ही जिंदा जला दिया। जानकारी के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। भोला और प्रियंका ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

एंबुलेंस में घंटो रहने के बाद गई संक्रमित की जान

वाराणसी. वाराणसी में मणिकर्णिका घाट निवासी व्यापारी ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। मरीज कोरोना संक्रमित था। परिजनों का आरोप है कि व्यापारी को बीएचयू में इलाज के लिए ले जाया गया। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुपरस्पेशियालिटी में भेज दिया गया। यहां मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा सका। एम्बुलेंस में ही घंटों रहने से बिना इलाज व्यापारी की मौत हो गयी। परिजनों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर बीएचयू प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।

बीजेपी कार्यालय में मनी दिवाली, बांटी मिठाई

लखनऊ. अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भूमि पूजन किए जाने के बाद पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर दीपक जलाकर उल्लास और खुशी के साथ दीपोत्सव मनाया। पार्टी के राज्य मुख्यालय पर उत्सव का माहौल रहा। पार्टी कार्यालय में रामदरबार की पूजा अर्चना व भंजन कीर्तन की धुनों के बीच दीपोत्सव का कार्यक्रम शुरू हुआ।

ताजमहल, धार्मिक स्थल और जिम पर ताला

आगरा. कोरोना संक्रमित मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए आगरा जिला प्रशासन ने ताजमहल, धार्मिक स्थल और जिम को बंद रखने का निर्णय बरकरार रखा है। फिलहाल ताजमहल सहित अन्य स्मारक और धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे। ताजमहल और फतेहपुरसीकरी क्षेत्र में हर दिन नए मरीज मिल रहे हैं। जिसके चलते यहां पर कई कंटेनमेंट जोन हैं, जब तक जोन खत्म नहीं होंगे। तब तक स्मारकों को नहीं खोला जाएगा।

एक्सप्रेस वे पर टक्कर के बाद बाइक और बोलेरो में आग

कन्नौज. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टक्कर के बाद बाइक और बोलेरो में आग लग गई। हादसे के बाद कुछ देर यातायात थमा रहा। दरअसल, लखनऊ निवासी कैप्टन सत्यवीर सिंह बाइक से हाथरस जा रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तालग्राम क्षेत्र के गोवा गांव के पास उन्हें नींद की झपकी ऐसी प्रतीत हुई। इसपर वह एक्सप्रेस वे पर बाइक खड़ी करके डिवाइडर पर बैठकर सुस्ताने लगे। इस बीच पीछे से आई तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। बोलेरे में फंसकर बाइक काफी दूरतक घसीटते चली गई, जिससे निकली चिंगारी से बाइक और बोलेरो में आग लग गई।

दूसरी वैक्सीन का गोरखपुर में ट्रायल

गोरखपुर. भारत बायोटेक के वैक्सीन पर ट्रायल शुरू कर चुके गोरखपुर के राणा हाॅस्पिटल को अब फार्मा कंपनी जायडस कैडिला की वैक्सीन (जेडवाईसीओ- डी) के ट्रायल की भी जिम्मेदारी मिल गई है। वैक्सीन एक सप्ताह के अंदर आने वाली है। जायडस कोविड-19 वैक्सीन के इंसानी ट्रायल के लिए मंजूरी पाने वाली दूसरी भारतीय फार्मा कंपनी है। पहली कंपनी भारत बायोटेक है, जिसकी वैक्सीन (सीओ वैक्सीन) के ट्रायल की जिम्मेदारी भी राणा हास्पिटल को मिली है। इस वैक्सीन का ट्रायल 31 जुलाई को शुरू भी हो चुका है।

ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

गोरखपुर. बस्‍ती के बभनान गौर थाना क्षेत्र के खजुहा भरपुरवा गांव निवासी शिवकुमार राजभर के 18 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र राजभर ने गुरुवार को ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। सूचना गांव पहुंची तो आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पहुंचे और पुलिस के आने से पहले शव का दाह-संस्कार कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह गौर-टिनिच रेलवे स्टेशन के बीच खजुहा समय स्थान के पास एक युवक खड़ा था। सुबह करीब छह बजे लखनऊ से गोरखपुर की ओर जा रही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस डाउन जैसे ही सामने दिखाई दी वह उसके आगे कूद गया।

14 अगस्त तक नहीं बनेंगे लर्निंग डीएल

लखनऊ. प्रदेशभर में 14 अगस्त तक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनेंगे। इस दौरान लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के जिन आवेदकों को टाइम स्लॉट मिला था वह निरस्त कर दिया गया है। इन आवेदकों को अब नए सिरे से टाइम स्लॉट जारी किया जाएगा, जिसका मैसेज उनके मोबाइल पर भेजा जाएगा। लखनऊ आरटीओ कार्यालय की सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अंकिता शुक्ला ने बताया कि गुरुवार से लखनऊ सहित प्रदेश भर में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। परिवहन विभाग ने कोरोना मरीजों के बढ़ने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

दिनदहाड़े बाइक चालक को मारी गोली

लखीमपुर खीरी. खीरी में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बाइक सवार की गोली मारकर हत्या कर दी।युवक पलिया से बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश कार से भाग निकले। युवक का शव काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा। युवक की हत्या के पीछे रंजिश की आशंका सामने आ रही है। इस मामले में सीओ प्रदीप कुकरेती ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। युवक की कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन से भी बहुत कुछ साफ हो सकेगा।

खाली प्लाट में शव मिलने से हड़कंप

कानपुर. कानपुर के चकेरी इलाके में दिनदहाड़े एक खाली प्लाट में युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाकर हंगामा काटा। चकेरी बाईपास पीएसी मोड़ स्थित फर्नीचर कारखाने के पीछे एक खाली प्लाट में शव देख इलाकाई लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की। शव की शिनाख्त महाराजपुर निवासी 35 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ बउआ के रूप में हुई है। वह अधिवक्ता राजशेखर के यहां चौकीदारी करता था। अधिवक्ता से पूछताछ के बाद पता चला कि मृतक को मिर्गी का दौरा आता था। सुबह शौच के लिए प्लाट में गया था, जहां मिर्गी आने पर वह गिर गया और प्लाट में पानी भरे होने से धर्मेंद्र का सिर पानी में डूब गया।

ये भी पढ़ें:UP TOP 10 NEWS: योगी सरकार के मंत्री सुरेश राणा के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग