15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP TOP 10 NEWS: अस्पतालों में बड़ी लापरवाही, बिना टेस्ट डिस्चार्ज हो रहे संक्रमित मरीज

कोरोना (Corona) मरीजों की संख्या के साथ-साथ सरकारी बेपरवाही बढ़ती जा रही है। कोविड-19 सेंटरों से मरीजों को दस दिन में डिस्चार्ज किया जा रहा है, वह भी बिना जांच किए कि मरीज निगेटिव हुआ या नहीं

4 min read
Google source verification
UP TOP 10 NEWS: अस्पतालों में बड़ी लापरवाही,  बिना टेस्ट डिस्चार्ज हो रहे संक्रमित मरीज

UP TOP 10 NEWS: अस्पतालों में बड़ी लापरवाही, बिना टेस्ट डिस्चार्ज हो रहे संक्रमित मरीज

बिना टेस्ट डिस्चार्ज हो रहे संक्रमित मरीज

कानपुर. कोरोना (Corona) मरीजों की संख्या के साथ-साथ सरकारी बेपरवाही बढ़ती जा रही है। कोविड-19 सेंटरों से मरीजों को दस दिन में डिस्चार्ज किया जा रहा है, वह भी बिना जांच किए कि मरीज निगेटिव हुआ या नहीं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की गाइडलाइन का हवाला दिया जा रहा है, लेकिन यह बेपरवाही घातक साबित हो सकती है। दूसरों के लिए तो संक्रमण का खतरा है ही, इसके साथ मरीजों की जान पर भी यह बेपरवाही भारी पड़ सकती है।

प्रियंका ने बीजेपी पर साधा निशाना

लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुये सुबोध सिंह की पत्नी का एक वीडियो जारी करते हुये लिखा कि खबर के अनुसार हत्या के आरोपी को भाजपा ने अपना पदाधिकारी बना दिया है। प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा कि ''यूपी पुलिस में अपनी सेवाएं देते हुए शहीद हुए श्री सुबोध सिंह जी की पत्नी का बयान सुनिए। खबरों के अनुसार उनकी हत्या के आरोपी को आज भाजपा ने अपना पदाधिकारी बना दिया. उनकी पत्नी का सवाल एकदम जायज है. इस तरह से अपराधियों का मनोबल और बढ़ेगा''

1000 रुपये के लालच में मुंडन कराने का आरोप

वाराणसी. पाली युवक के मुंडन कराने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि नेपाली युवक ने एक हजार रुपए के लालच में अपना मुंडन कराया था। उसने पैसे की लालच में ही अपने सिर पर जय श्रीराम लिखवाया था। उधर, पुलिस ने इस घटना में शामिल नाई सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को नेपाली युवक के बारे में यह भी पता चला है कि मानसिक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

शिवरात्री पर जलाभिषेक के लिए मंदिर में सूना

लखनऊ. कोरोना संक्रमण के चलते सावन की शिवरात्रि पर मंदिरों में संन्नाटा पसरा हुआ है। राजधानी लखनऊ के लगभग हर बड़े मंदिर में कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिल रहा है। जहां सावन में लोग भगवान शिव का जलाभिषेक करने मंदिरों में जाते हैं, वहीं इस बार कोरोना के डर से शिवरात्रि के दिन भी बहुत कम श्रद्धालु मंदिरों में देखने को मिल रहे हैं। लखनऊ के गोमती नगर स्थित मुक्तेश्वर धाम मंदिर के पुजारी कृष्ण विहारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण में सतर्कता की दृष्टि से श्रद्धालुओं का मंदिर में आना वर्जित किया गया है।

लखनऊ को मिला चौथा हाईटेक बस अड्डा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के रहने वाले लोगों को चौथे अत्याधुनिक बस अड्डे का तोहफा दिया है। करीब 6 महीने से लोकार्पण का इंतजार पूरा होने के साथ अवध बस स्टेशन से गुरुवार से बसों का संचालन भी शुरू हो गया। इससे ट्रांसगोमती, इंदिरानगर, निशातगंज और विकासनगर सहित कई इलाकों के लोगों को पूर्वांचल की बसों के लिए कैसरबाग और चारबाग जाने की जरूरत नहीं होगी। वे लखनऊ-अयोध्या मार्ग के अवध बस स्टेशन से बसें पकड़ सकेंगे। यात्रियों की भीड़ होने पर यहां से रोजाना करीब 400 बसों का संचालन किया जाएगा।

शादी में बाधा बने परिजन, प्रेमिका ने खाया जहर

चित्रकूट. चित्रकूट जिले के शिवरामपुर में बिरादरी अलग होने से परिजनों के शादी के लिए राजी न होने पर प्रेमी युगल ने जान दे दी। पहले बुधवार को प्रेमिका ने जहर खाया। शुक्रवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस खबर पर शनिवार को प्रेमी ने जीजा के घर जाकर फांसी लगा ली। शिवरामपुर पुलिस चौकी कस्बे के बसंत लाल दुबे का बेटा मोगली उर्फ राहुल (24) कस्बे में कोल्ड ड्रिंक और जनरल स्टोर की दुकान चलाता था। यहीं की शोभा रैकवार (21) से मोगली का कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शोभा गया प्रसाद महाविद्यालय में बीए में पढ़ती थी। दो साल से परिजनों ने पढ़ाई बंद करा दी थी। दोनों शादी करना चाहते थे। इससे इनके परिवारों में अनबन थी। चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि किसी विवाद या शादी न हो पाने से क्षुब्ध होकर युवती ने 15 जुलाई की रात को घर में जहर पी लिया था। इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को नहीं दी थी।

निजी अस्पताल में होना है कोरोना वैक्सीन का ट्रायल

गोरखपुर. पूर्वांचल में इकलौते निजी अस्पताल को कोरोना वैक्सीन का इंतजार है। वैक्सीन के लिए शहर के राणा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को ट्रायल की अनुमति मिली है, लेकिन 10 दिन से अधिक का समय बीतने के बाद भी अभी तक रिसर्च टीम को वैक्सीन नहीं मिली। इसे लेकर रिसर्च सेंटर ने भारत बायोटेक को पत्र लिखा है। रिसर्च टीम का कहना है कि जब तक वैक्सीन नहीं मिलेगी तब तक ट्रायल नहीं शुरू होगा।

प्रदेश में सबसे गर्म रहा आगरा

आगरा. भीषण गर्मी के बीच शनिवार को आगरा पूरे प्रदेश में सबसे गर्म शहर रिकॉर्ड किया गया। आगरा में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया। वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा। दोपहर में रिमझिम बारिश हुई, लेकिन इसने गर्मी से राहत दिलाने की जगह उमस को और बढ़ा दिया। आर्द्रता 80 फीसदी हो जाने के कारण लोग पसीने से परेशान रहे। बारिश के बाद तेज धूप निकल आई, जिसने लोगों को बेहाल कर दिया। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से बारिश के आसार बन रहे हैं।

आगरा में कैलाश मेले का अवकाश घोषित

आगरा. सावन का तीसरा सोमवार कल है। कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर बंद हैं। वहीं आगरा का स्थानीय अवकाश होने के कारण शिवभक्त पूरे दिन घर पर रहेंगे। घरों में पंडितों से रुद्राभिषेक कराने के लिए समय ले लिया गया है। जबकि कुछ लोग खुद ही रुद्राभिषेक करेंगे। यानि साफ है कि भले ही मंदिर बंद हैं, लेकिन ताजनगरी के हर घर में तीसरा सोमवार शिवमय होगा। हर घर में ओम नम: शिवाय की गूंज सुनाई देगी।

बेघर हुए पूर्व विधायक के लिए आवास व्यवस्था

गोरखपुर. भारी बारिश की वजह से पूर्व विधायक हरिद्वार पांडेय का खपरैल का मकान ध्वस्त होने की जानकारी के बाद डीएम के. विजयेंद्र पांडियन पूर्व विधायक के घर पहुंचे और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। पिछले सप्ताह भारी बारिश के बीच पूर्व विधायक का मकान भरभरा कर गिर गया था। केवल बरामदा ही बचा था, जिसमें उनका पूरा परिवार रह रहा है। जगह कम पड़ने की वजह से टाट-पट्टी से घेरा बना दिया गया है। जानकारी मिलने के बाद डीएम के. विजयेंद्र पांडियन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और क्षेत्रीय लेखपाल के साथ पहुंचे। बरामदे की जर्जर स्थिति को देखते हुए उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को तत्काल उन्हें वहां से शिफ्ट करने का निर्देश दिया। साथ ही जर्जर मकान के बरामदे में रह रहे पूर्व विधायक को उनकी सुविधा के अनुसार शिफ्ट करने का निर्देश क्षेत्रीय लेखपाल को दिया।

ये भी पढ़ें:UP Top 10 News: स्कूल फीस भरने के लिए सड़कों पर उतरे अभिभावक, जगह-जगह घूम कर मांगी भीख