15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Top 10 News:आईआरसीटीसी के मेन्यू में शामिल हो सकता है काढ़ा, चाय की जगह पर होगा सर्व

कोरोना काल में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ जरूरी कदम उठाए हैं। संक्रमण से बचने और इम्युन सिस्टम को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी अपने मेन्यू में काढ़े को भी इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है। कप में टी बैग के साथ ही यात्रियों को काढ़ा किट दिया जाएगा

5 min read
Google source verification
UP Top 10 News:आईआरसीटीसी के मेन्यू में शामिल हो सकता है काढ़ा, चाय की जगह पर होगा सर्व

UP Top 10 News:आईआरसीटीसी के मेन्यू में शामिल हो सकता है काढ़ा, चाय की जगह पर होगा सर्व

ट्रेन में यात्रियों को चाय की जगह मिलेगा काढ़ा

वाराणसी. कोरोना काल में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ जरूरी कदम उठाए हैं। संक्रमण से बचने और इम्युन सिस्टम को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी अपने मेन्यू में काढ़े को भी इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है। कप में टी बैग के साथ ही यात्रियों को काढ़ा किट दिया जाएगा। दरअसल, सफर के दौरान ट्रेनों में दूध वाली चाय के बदले काढ़े की मांग कैटरिंग स्टॉफ से की जा रही है। सुबह और शाम के समय अदरक, तुलसी, दालचीनी और लेमन मसाला के साथ ग्रीन टी की मांग सबसे ज्यादा है। ऐसे में रेलवे तुलसी, अदरक, मुलेठी, हल्दी, दालचीनी सहित कई फ्लेवर में काढा सर्व करने पर विचार कर रहा है। हालांकि, फिलहाल आईआरसीटीसी की केटरिंग सर्विसेज में काढ़े की सप्लाई नहीं होती है।

होटल में रहेंगे संदिग्ध मरीज

लखनऊ. कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को आइसोलेट करने के लिए होटल में कोविड रूम बुक किए जा रहे हैं। लखनऊ सहित अन्य शहरों में इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना रहित संदिग्ध मरीजों के लिए एल-1 प्लस सुविधा संबंधित अधिकतम दरें तय की हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सरकार ने ज्यादा सुविधाएं चाहने वाले कोरोना के लक्षण रहित संदिग्ध मरीजों के लिए लखनऊ और गाजियाबाद में एल-1 प्लस एक 'सेमी पेड फैसिलिटी' की शुरुआत की थी। इसके तहत लोगों को होटलों में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अन्य शहरों में भी इस सुविधा को शुरू करने की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश में यह शासनादेश लागू कर दिया है। आदेश के तहत प्रति व्यक्ति का प्रतिदिन का खर्च दो हजार रुपये होगा।

केजीएमयू मे बनेगा देश का सबसे बड़ा प्लाज्मा बैंक

लखनऊ. कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश में अब प्लाज्मा थेरेपी को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए केजीएमयू में देश का सबसे बड़ा प्लाज्मा बैंक बनेगा। केजीएमयू (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) के शताब्दी भवन स्थित ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में प्लाज्मा संग्रह यूनिट संचालित हो रही है। इसमें कोरोना को हरा चुके 21 योद्धा अब तक प्लाज्मा दान कर चुके हैं। वहीं, 14 मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाया भी जा चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब प्लाज्मा बैंक बनाने का निर्णय लिया गया है। विभागाध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा के मुताबिक यहां के प्लाज्मा बैंक की क्षमता दिल्ली और महाराष्ट्र के अस्पतालों से अधिक होगी। इसमें 830 यूनिट प्लाज्मा संग्रह किया जा सकेगा। यह देश का सबसे बड़ा प्लाज्मा बैंक होगा।

इसी हफ्ते जारी होगा बीएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड

लखनऊ. यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि 9 अगस्त को निर्धारित की गई है। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कराई जा रही इस परीक्षा के एडमिट कार्ड इसी हफ्ते जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड आगामी 25 जुलाई तक जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा में करीब 4.5 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीएड प्रवेश परीक्षा कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच आयोजित कराई जाएगी। प्रवेश राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी के अनुसार, कोरोना को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्र पर सैनिटाइजेशन प्रभारी तैनात किए जाएंगे। थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था होगी। अगर किसी अभ्यर्थी के पास मास्क या सैनिटाइजर नहीं होगा तो उसकी व्यवस्था भी केन्द्र पर की जाएगी। थर्मल स्कैनिंग के दौरान अगर किसी अभ्यर्थी के शरीर का तापमान अधिक पाया जाता है तो उसे आईसोलेशन में बैठाकर परीक्षा कराई जाएगी।

बहनोई बनकर किया कॉल, खाते से निकाले 50 हजार रुपये

आगरा. आगरा में साइबर अपराधियों ने शमसाबाद निवासी नरेश जादौन को उसका जीजा बनकर कॉल किया और अकाउंट से 50 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित युवक नरेश जादौन को आरोपियों ने कॉल कर कहा कि वह उसे बहनोई बोल रहे हैं। उनके खाते में 25 हजार रुपये भेजने हैं। यह बोलते ही अपराधियों ने नरेश का गूगल पे नंबर और व्हाट्सएप नंबर मांगा। साइबर अपराधी ने व्हाट्सएप पर बार कोड वाला मैसेज भेज दिया। पीड़ित ने बार कोड को स्कैन किया तो 25 हजार रुपये लिखा एक मैसेज आया। मैसेज को क्लिक करके पिन डालने को कहा। नरेश ने पिन डाल दिया। इस पर खाते से 25 हजार रुपये कट गए। इसके बाद फिर से 25 हजार रुपये कट गए। अकाउंट से एकाएक पैसे गायब होते देख नरेश के होश उड़ गए। उसने साइबर सेल में शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

मुठभेड़ में 50 हजार इनामी डाकू गिरफ्तार

चित्रकूट. उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत सोमवार सुबह पुलिस ने 50 हजार के इनामी डाकू हेमराज सिंह यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस को देवांगना घाटी में हेमराज के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद डीआईजी रेंज की टीम के प्रभारी शिव प्रसाद रावत अपनी टीम व थाना बहिलपुरवा की टीम के साथ देवांगना घाटी पहुंचे और घेराबंदी की। वहां पुलिस को देखकर हेमराज ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं, जिसके बाद पुलिस ने हेमराज सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया। हेमराज 2007 से दो हत्याओं में फरार चल रहा था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। उसके पास से पुलिस ने 315 बोर का तंमचा, दो कारतूस और दो खोखा बरामद किया।

इलाहाबाद हाईकोर्ट फिर बंद

प्रयागराज. कोविड-19 के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इलाहाबाद हाइकोर्ट मंगलवार 21 जुलाई भी बंद रहेगा। 21 जुलाई से केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुकदमों की सुनवाई होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था पूर्व में जारी हाईकोर्ट के विभिन्न गेटों व मैदान के पवेलियन और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित आठ सुविधा केंद्रों से हो सकेगी। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर लिया है। बता दें हाईकोर्ट सोमवार को भी बंद था। चीफ जस्टिस की ओर से जारी आदेश के अनुसार 20 और 21 जुलाई को जिन मुकदमों की सुनवाई होनी थी, उनकी अब 22 व 23 जुलाई को सुनवाई होगी।

गंगा में डूबकर तीन की मौत

फर्रुखाबाद. शहर के पंचालघाट पर सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। सावन पर शाहजहांपुर से गंगा स्नान के लिए आए चार युवक तेज लहरों में डूब गए। जबकि एक युवक की जान बच गयी। दरअसल, गंगा में स्नान करते समय तेज लहरों में फंसकर चारों डूबने लगे तो उनपर गांव सोताबहादुरपुर निवासी नाविक पिंटू की नजर पड़ी। वह तेजी से नाव लेकर पहुंचा और उमेश को किसी तरह नाव में खींचकर बचा लिया, जबकि उमेश के साथ आए विशाल, प्रदीप व परविंदर डूब गए। युवकों की डूबने की जानकारी होते ही भीड़ एकत्र हो गई और सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटा बाद आए गोताखोरों ने गंगा नदी में डूबे युवकों की तलाश शुरू की और काफी मशक्कत के बाद तीनों के शव बाहर निकाले।

240 प्रजाति के पौधे रोपकर रिकॉर्ड बनाएगा जिला

बाराबंकी. जिले में कीर्तिमान स्थापित करने की ओर अग्रसर वन विभाग के पर्यावरण सुधार में जिले की भूमिका भी अहम रहेगी। एक घंटे में 240 प्रजातियों के 2880 पौधे रोपकर इसे गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्डस में इसे दर्ज कराने की तैयारी है। इस कीर्तिमान को गढ़ने में बाराबंकी सहित लखनऊ, सीतापुर, अयोध्या, बांदा, चित्रकूट, मेरठ और गौतमबुद्ध नगर की भूमिका अहम होगी। बाराबंकी में नवाबगंज तहसील के रसौली गांव में प्रशासन ने वन विभाग को ढाई हेक्टेयर जमीन ग्राम समाज की दी है। यहां पर पौधे रोपे जाएंगे। पौधारोपण चार चरण में होगा जो कि 28 जुलाई को सुबह 10 से शुरु होगा। इस दौरान खैर, अडूसा, बेल, शरीफा, वंश लोचन बांस, कचनार बैंगनी, कठुमर, पलास, अमलतास, संतरा, मुसंबी, भांट, शीशम, धतूरा, यूकेलिप्टस, सिल्वर ओक, कटसागौन, सफेद चमेली, रतनजोत, महुआ, हरसिगार, रामबबूल, गोल्डन बांस, अमरूद, चांदनी, पारस पीपल, गुटेल, बेर, किग पाम व सिहोर प्रजाति के पौधे बाराबंकी में रोपित होंगे।

गोरखपुर से दिल्ली के लिए स्पाइस जेट की इवनिंग फ्लाइट

गोरखपुर. 21 जुलाई से गोरखपुर से दिल्ली के लिए स्पाइस जेट की इवनिंग फ्लाइट शुरु हो रही है।यात्रियों की सहूलियत के लिए स्पाइस जेट ने गोरखपुर से दिल्ली के लिए रोजाना इवनिंग फ्लाइट शुरू करने का निर्णय लिया है। नौ जुलाई को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमानन कंपनी के प्रस्ताव को मंजूर कर शेड्यूल जारी कर दिया। जिसके मुताबिक दोपहर बाद 2.30 बजे दिल्ली से उड़ान भरने वाला विमान 3.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगा। इसके बाद शाम 4.25 बजे गोरखपुर से यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना होगा। दिल्ली के लिए स्पाइस जेट की दूसरी फ्लाइट शुरू होने के साथ ही गोरखपुर से उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या नौ हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:UP TOP 10 NEWS: अस्पतालों में बड़ी लापरवाही, बिना टेस्ट डिस्चार्ज हो रहे संक्रमित मरीज