
UP TOP 10 News: बकरीद पर यूपी सरकार की गाइडलाइन, लॉकडाउन के बीच इस तरह मनाया जाएगा त्योहार
बकरीद पर यूपी सरकार की गाइडलाइन, भीड़ इकट्ठा होने पर रोक
लखनऊ. कोरोना संकट और सावन के महीने को देखते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बकरीद और जानवरों की कुर्बानी के लिए गाइडलाइन जारी की है। सरकार ने कोरोना के संक्रमण के डर से सभी धार्मिक स्थलों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के मुताबिक, किसी भी धार्मिक स्थल में सामूहिक रूप से भीड़ इकट्ठा न किए जाने की बात कही गई है। इसके अलावा यूपी के डीजीपी द्वारा जारी किए पत्र में सांप्रदायिक भावनाओं का भी ध्यान रखने के लिए बोला गया है। पत्र में यूपी के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि कुर्बानी के दौरान गोवंश की हत्या से कई बार पहले भी सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखा जाना चाहिए।
कोरोना टेस्टिंग में महाराष्ट्र-दिल्ली से आगे यूपी
लखनऊ. कोरोना टेस्टिंग के मामले में उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र-दिल्ली से आगे निकल चुका है। यहां हर हफ्ते टेस्टिंग हो रही है। कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे पिछले दो हफ्ते से राज्य में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की बात सामने आई है। कोरोना टेस्टिंग के मामले में यूपी ने दिल्ली और महाराष्ट्र को भी पीछे छोड़ दिया है। उत्तर प्रदेश में दो हफ्तों, 2 जुलाई से 15 जुलाई तक के आंकड़े देखें तो 4 लाख सैंपलों की जांच हुई। जबकि महाराष्ट्र में 3 लाख टेस्टिंग की गईं और दिल्ली में 1 लाख 63 हजार जांचें हुईं। हालांकि यूपी में वायरस पॉजिटिव आने का प्रतिशत कम है। अब तक यूपी में 47,000 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी है। उत्तर प्रदेश में कम कोरोना टेस्टिंग को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर रहा है।
माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली अरुणिमा सिन्हा के साथ धोखाधड़ी
लखनऊ. माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली पद्मश्री अरुणिमा सिन्हा के साथ उनके लाखों की धोखाधड़ी हुई है। आरोप है कि उनके बहनोई ओमप्रकाश, बहन लक्ष्मी व अन्य लोगों ने उनके साथ लाखों की धोखाधड़ी की है। इस मामले में पुलिस ने ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर सरोजिनी नगर आनंद शाही ने बताया कि अरुणिमा सिन्हा ने 13 अगस्त, 2014 को अरुणिमा फाउंडेशन नाम से एक ट्रस्ट बनाया था। वे इस ट्रस्ट की संस्थापक, मैनेजिंग ट्रस्टी और महासचिव हैं। अरुणिमा के बहनोई ओमप्रकाश त्रिपाठी ट्रस्ट के अध्यक्ष थे। ट्रस्ट में अरुणिमा की बहन लक्ष्मी और भाई राहुल सिन्हा भी शामिल थे। आरोप है कि अरुणिमा के चलते जब ट्रस्ट में रक़म आने लगी तो लक्ष्मी, ओमप्रकाश, जगदेव, राहुल अपनी जरूरतें बता कर उधार के तौर पर ट्रस्ट से रकम लेने लगे। एफआईआर के मुताबिक जब अरुणिमा ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगे।
सेना में भर्ती जवान के पिता की हत्या
अमेठी. जिले संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव में भारतीय सेना में तैनात सेना के जवान के पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं जवान के परिवार में मौजूद भाभी को भी हत्यारों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला जमीन विवाद का बताया गया है जिसमे भारतीय सेना में तैनात सेना के जवान के पिता राजीव मिश्रा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने हत्या करने के बाद जवान के परिवार में मौजूद भाभी को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और मौके से फरार हो गए।
यूपी में होगा जापानी निवेश
लखनऊ. कोरोना संकट के बीच देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के लिए गुड न्यूज है। यहां आधे दर्जन से ज्यादा जापानी कंपनियों ने निवेश की इच्छा जताई है। इस मामले में उत्तर प्रदेश एमएसएमई, सूक्ष्म लघु और मध्य उद्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और जापानी कंपनियों के बीच बात भी हुई है। मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि जापानी कंपनियों के साथ ही अलग-अलग देशों के साथ चर्चा चल रही है। जापान से एक्सपोर्ट बढ़ने की संभावना पर सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अभी चीन जापान में सालाना 173 अरब डॉलर का निर्यात करता है। इसके मुकाबले भारत अभी जापान में सालाना 4.8 अरब डॉलर का ही निर्यात करता है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश का जापान में 103 मिलियन डॉलर से ज्यादा का एक्सपोर्ट है। इसमें मशीन पार्ट्स, जरूरी तेल, गारमेंट, फुटवियर और कालीन शामिल हैं।
मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को भेजी राखी
वाराणसी. वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने हाथ से बनी राखी पीएम मोदी को भेजी है। मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में महिलाएं 2013 से पीएम मोदी को राखी भेज रही हैं। इस बार मुस्लिम महिला फाउंडेशन एवं विशाल भारत संस्थान की ओर से मुस्लिम महिलाओं ने गीतों के साथ मोदी, ट्रंप और इंद्रेश राखी बनाई। मुस्लिम महिलाओं ने ढोल की थाप के साथ गीत गाकर राखियों को बनाना शुरू किया। सितारा, टिक्की, गत्ता, लैस और मोदी की तस्वीर का प्रयोग कर मोदी राखी बनाई। इसके बाद इन राखियों को डाक से पीएमओ भेजा गया। विशाल भारत संस्थान के संस्थापक डॉ राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राखी भेजकर भारत और अमेरिका के रिश्तों को मजबूती प्रदान करेंगी।
प्रयागराज में बनेगा फूड टेस्टिंग सैंपल
प्रयागराज. अब फूड टेस्टिंग के लिए नमूने लखनऊ और गोरखपुर नहीं भेजना पड़ेगा, क्योंकि फूड टेस्टिंग लैब प्रयागराज में ही स्थापित की जाएगी। जिले में फूड टेस्टिंग लैब स्थापित करने के लिए शासन के निर्देश पर मंडियों में जमीन का सर्वे शुरू किया गया है। जमीन उपलब्ध होने पर डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करके शासन को भेजा जाएगा। मंडी परिषद की सचिव रेनू वर्मा कहती हैं कि फूड टेस्टिंग लैब बनाने के लिए सिरसा, लेडिय़ारी, मेजा मंडियों में सर्वे चल रहा है। जमीन उपलब्ध होने पर शासन के दिशा-निर्देश के मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी।
पुल से कूदकर वृद्धा ने दी जान
श्वावस्ती. कस्बा गिलौला बाजार निवासी राजेंद्र प्रसाद (50) की घर में कहासुनी हो गई थी। रात करीब साढ़े नौ बजे भकुरहिया प्राथमिक विद्यालय के सामने सड़क बने बड़े गड्ढे में भरे पानी में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने उसे डूबते देख बचाने का प्रयास किया और उसे बाहर भी निकाला। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को सीएचसी में भर्ती कराया लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।परिजनों को सूचना मिलते ही मृतक के पुत्र दीपक सहित अन्य लोग इकौना पहुंचे। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष अनिल दीक्षित व वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र कनौजिया ने उनके तीन पुत्रों से अलग अलग पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी ली है।
सीएम ऑफिस पहुंचा कोरोना संक्रमित
लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सीएमओ ऑफिस में एक कोरोना संक्रमित पहुंच गया। कंट्रोल रूम से उसने फोन कर बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव हो चुका है। वह अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार कर रहा था। एंबुलेंस नहीं आने पर वह सीधे सीएमओ ऑफिस जा पहुंचा। युवक के कोरोना संक्रमित होने की बात सुनकर सबके होश फाख्ता हो गए। जल्दबाजी में पुलिस को भी फोन किया गया। पुलिस पहुंची तो युवक ने बताया कि वह मोहम्मदी का रहने वाला है। उसने लखनऊ में अपनी जांच कराई जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। उसने बताया कि उसके पास कंट्रोल रूम से फोन भी गया, लेकिन उसे लेने कोई एंबुलेंस नहीं आई। युवक ने बताया कि इससे पहले वह जिला अस्पताल गया था। वहां उसे किसी ने जानकारी नहीं दी। मजबूरी में उसे सीएमओ ऑफिस आना पड़ा।
योग और काढ़ा से स्वस्थ्य हुए 135 कोरोना संक्रमित
वाराणसी. वाराणसी के चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में भी कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। यहां अब तक 197 मरीज भर्ती हो चुके हैं। उनमें 135 स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी 62 मरीज भर्ती हैं। यहां भर्ती होने वाले मरीजों को सुबह-शाम गिलोय, सोंठ, अदरक सहित कई जड़ी-बूटियों का 50-50 एमएल काढ़ा और कुछ दूसरी दवा दी जाती है। सुबह योगाभ्यास होता है। पांच दिनों तक इनके सेवन के बाद मरीज की दोबारा जांच करवाई जाती है। इस प्रक्रिया से अब तक 135 मरीज निरोग हो चुके हैं। आयुर्वेद कालेज की प्रिसिंपल डॉक्टर नीलम गुप्ता के अनुसार अस्पताल में मरीजों को काढ़ा के रूप में अमृतादि क्वाथ दिया जाता है। इसके साथ सुबह-शाम अगस्त्य हरीतकी, सुबह आयुष-64 टैबलेट 500 एमजी देते हैं।
Published on:
22 Jul 2020 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
